पंद्रह दिवसीय कला समारोह 19 दिसम्बर से

 मूर्ति एवं  चित्र कला युगल  प्रदर्शनी  का होगा उद्घाटन

ग्वालियर / 'रंग-शिल्प' वरिष्ठ कला विज्ञ समिति एवं ग्वालियर स्मार्ट सिटी के संयुक्त तत्वावधान में पंद्रह दिवसीय 'कला समारोह'  का शुभारम्भ 19 दिसम्बर 2021 को अपरान्ह 2:30 बजे रीजनल  आर्ट & क्राफ्ट सेन्टर, बैजाताल  में   पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर श्री  अमित सांघी द्वारा  किया जाएगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता 'रंग -शिल्प' समिति के अध्यक्ष श्री के.पी.श्रीवास्तव करेंगे । नगर के प्रख्यात मूर्तिकार श्री बालकृष्ण हरिभाऊ आरावकर इस अवसर पर विशिष्ट  अतिथि  होंगे ।

कला समारोह का आगाज श्री  सुभाष चंद्र अरोरा एवं  श्रीमती  राजबाला अरोरा की मूर्ति कला  और पेंटिंग  की युगल प्रदर्शनी  से होगा। चार दिवसीय दि.19 दिसम्बर से 22 दिसंबर तक चलने वाली यह प्रदर्शनी प्रतिदिन 11 बजे से सांय 7:30 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी।

कला समारोह के अंतर्गत युगल प्रदर्शनी  उपरान्त दि.23 दिसम्बर से समूह प्रदर्शनी, एकल प्रदर्शनियां और कलावार्ता जैसे कार्यक्रमों  का सिलसिलेवार आयोजन  किया जाएगा। 

'रंग -शिल्प 'वरिष्ठ  कला विज्ञ समिति का रीजनल एवं  क्राफ्ट सेन्टर ,बैजाताल  में  कला समारोह आयोजन का यह प्रथम विनम्र प्रयास है। अत: नगर के कलाविदों , कलाकारों,शिल्पियों,कला प्रेमियों तथा  संप्रेषण माध्यमों के प्रतिनिधियों से कार्यक्रमों को सफल बनाने में  भरपूर सहयोग अपेक्षित  है ।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 दिसंबर 2024, सोमवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:12 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:28 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...