रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर / त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में जिले में उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) का मंगलवार को प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री एम के अग्रवाल की मौजूदगी में यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई।
प्रथम रेण्डमाइजेशन के बाद यह निर्धारित हो गया है कि किस जनपद पंचायत में कौन सी ईव्हीएम उपयोग में लाई जायेंगीं। रेण्डमाइजेशन के आधार पर जिले की चारों जनपद पंचायतों मुरार, घाटीगांव, डबरा व भितरवार के रिटर्निंग अधिकारियों को ईव्हीएम उपलब्ध कराई जायेंगीं। इन्हीं ईव्हीएम से जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायत सदस्यों का निर्वाचन होगा।
रेण्डमाइजेशन के दौरान अपर कलेक्टर विकास श्री आशीष तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जिला व जनपद पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए नाम निर्देशन दाखिल करने वाले प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें