त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22: रिटर्निंग अधिकारियों के आदेश में आंशिक संशोधन

नवनीत शर्मा घाटीगांव, रामनिवास सिकरवार मुरार व शिवदयाल धाकड़ होंगे भितरवार के रिटर्निंग अधिकारी 

ग्वालियर / जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए जा चुके हैं। कार्य सुविधा की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने रिटर्निंग अधिकारियों के आदेश में आंशिक संशोधन किया है।  

जिला निर्वाचन कार्यालय (स्थानीय निर्वाचन) से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत घाटीगाँव के रिटर्निंग अधिकारी का दायित्व अब तहसीलदार घाटीगाँव श्री नवनीत शर्मा (मोबा. 8770827104) निभायेंगे। इसी तरह जनपद पंचायत मुरार के रिटर्निंग अधिकारी का दायित्व तहसीलदार सिटी सेंटर श्री रामनिवास सिंह सिकरवार (मोबा. 9340800197) और जनपद पंचायत क्षेत्र भितरवार के रिटर्निंग अधिकारी का दायित्व अपर तहसीलदार श्री शिवदयाल सिंह धाकड़ (मोबा. 9425196372) को सौंपा गया है। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेकिन...