रविकांत दुबे AD News
ग्वालियर / तानसेन समारोह के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की तैनाती कर दी है। मुख्य समारोह स्थल हजीरा स्थित तानसेन समाधि और बेहट के लिये पृथक-पृथक कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात किए गए हैं। साथ ही तानसेन समारोह की पूर्व संध्या पर हजीरा चौराहे के समीप आयोजित होने वाले “गमक” कार्यक्रम के लिये भी कार्यपालिक दण्डाधिकारी की तैनाती की गई है।
कलेक्ट्रेट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंटक मैदान हजीरा पर 25 दिसम्बर को सायंकाल आयोजित होने वाले “गमक” कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी जीडीए के सीईओ श्री के के सिंह गौर व तहसीलदार जीडीए श्री उमेश कौरव को सौंपी गई है। मुख्य तानसेन समारोह स्थल पर 26 एवं 27 दिसम्बर को पूर्वान्ह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की जवाबदेही डिप्टी कलेक्टर डॉ. मोहम्मद यूनुस कुर्रेशी एवं अपर तहसीलदार श्रीमती शारदा पाठक पर रहेगी।
इसी तरह 26 व 27 दिसम्बर को अपरान्ह में आयोजित होने वाली सभाओं के लिये एसडीएम लश्कर श्री अनिल बनवारिया व तहसीलदार श्रीमती नीना गौर को तैनात किया गया है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी झाँसी रोड़ श्री सी बी प्रसाद व एसएलआर श्रीमती शिवानी पाण्डेय तानसेन समाधि परिसर में 28 व 29 दिसम्बर को पूर्वान्ह में आयोजित होने वाली सभाओं के दौरान कानून व्यवस्था की जवाबदेही निभायेंगे।
एसडीएम मुरार श्री अशोक चौहान व एएसएलआर श्री रविनंदन तिवारी 28 व 29 दिसम्बर को अपरान्ह में तानसेन समाधि परिसर पर आयोजित होने वाली सांध्यकालीन सभाओं के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। एसडीएम ग्वालियर ग्रामीण श्रीमती पुष्पा पुषाम एवं तहसीलदार श्रीमती नीना गौर 30 दिसम्बर को बेहट में आयोजित होने वाली प्रात:कालीन सभा के दौरान कानून व्यवस्था की जवाबदेही निभायेंगी। तानसेन समारोह के तहत 30 दिसम्बर की सायंकाल किला स्थित गूजरी महल में आयोजित होने वाली अंतिम संगीत सभा के लिये जीडीए के सीईओ श्री के के सिंह गौर व तहसीलदार जीडीए श्री उमेश कौरव को कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें