ग्वालियर / संगीत की नगरी ग्वालियर में आयोजित हो रहे विश्व संगीत समागम "तानसेन समारोह'' में पिछले वर्षों के कालिदास अलंकरण भी प्रदान किए जा रहे हैं। समारोह के दूसरे दिन अर्थात सोमवार की सायंकालीन सभा में तीन मूर्धन्य संगीतज्ञों को कालीदास अलंकरण से विभूषित किया गया।
दरभंगा घराने के प्रख्यात ध्रुपद गायक पं. अभय नारायण मलिक नईदिल्ली को वर्ष 2019 के कालिदास अलंकरण से विभूषित किया गया। सभांग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना एवं उस्ताद अलाउद्दीन खा संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक श्री जयंत भिसे ने पं मलिक को कालिदास अलंकरण प्रदान किया। इनके अलावा शास्त्रीय संगीत के सुविख्यात पं व्यंकटेश कुमार को वर्ष- 2017 एवं जयपुर - अतरौली घराने की शास्त्रीय संगीत की सुविख्यात गायिका विदुषी सुश्री अश्विनी भिड़े देशपाण्डे मुम्बई को वर्ष 2016 के कालिदास सम्मान से अलंकृत किया गया। दोनों ही विभूतियां कतिपय कारणों से ये सम्मान ग्रहण करने नहीं आ सकीं सो उन्हीं के आग्रह पर प्रख्यात कलाविद एवं कला समीक्षक श्री शशि व्यास ने ये सम्मान ग्रहण किया। सम्मान स्वरूप तीनो कलाकारों को दो - दो लाख की आयकर मुक्त राशि शॉल एवं श्रीफल प्रदान किये गए। इस अवसर पर उस्ताद अलाउद्दीन ख़ाँ संगीत एवं कला अकादमी के सहायक निदेशक राहुल रस्तोगी भी उपस्थित थे।
यहाँ हजीरा स्थित संगीत सम्राट तानसेन समाधि के समीप सिद्धेश्वर मंदिर ओंकारेश्वर की थीम पर बने भव्य एवं आकर्षक मंच पर सोमवार की सांध्यबेला में आयोजित हुई संगीत सभा में इन तीनों विभूतियों को कालिदास सम्मान प्रदान किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें