तानसेन समारोह-2021 तैयारियाँ जारी, संभाग आयुक्त की अध्यक्षता में हुई आयोजन समिति की बैठक

सभी सभाओं में कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने पर जोर 
संभाग आयुक्त ने कहा सुव्यवस्थित ढंग से निकालें कला यात्रा, जिससे यातायात बाधित न हो  

रविकांत दुबे AD News

ग्वालियर / प्रतिष्ठित तानसेन समारोह की तैयारियां जारी हैं। इस कड़ी में संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में स्थानीय आयोजन समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें खासतौर पर सुव्यवस्थित ढंग से कला यात्रा निकालने पर विस्तार से चर्चा हुई है। संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने कहा कि शहर में इस प्रकार से कला यात्रा निकाली जाए, जिससे संभाग के विभिन्न जिलों से आने वाले लोक कलाकार अपनी प्रतिभा दिखा सकें, साथ ही शहर का यातायात भी बाधित न हो। संभाग आयुक्त ने बैठक में यह भी कहा कि “गमक” सहित तानसेन समारोह की सभी सभाओं में कोरोना अनुरूप व्यवहार का पालन कराएँ। अर्थात सभी लोग मास्क लगाकर आएँ और पर्याप्त दूरी बनाकर बैठें। बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह भी मौजूद थे। 

संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना की पहल पर इस बार तानसेन समारोह में कला यात्रा को जोड़ा गया है। यह कला यात्रा तानसेन समारोह की पूर्व संध्या पर यानि 25 दिसम्बर को महाराज बाड़ा से शुरू होकर “गमक” आयोजन स्थल यानि इंटक मैदान हजीरा पर पहुँचेगी। कला यात्रा में ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी जिलों के लोक कलाकार शामिल होंगे। 

गुरूवार को यहां मोतीमहल के मानसभागार में आयोजित हुई बैठक में संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने बताया कि ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों से विशेष वाहनों द्वारा कला जत्थे आयेंगे और फूलबाग पर 25 दिसम्बर को अपरान्ह 3 बजे इनका एकत्रीकरण होगा। इसके बाद सभी जिलों के कला जत्थे बारी-बारी से महाराज बाड़ा पहुँचेंगे। महाराज बाड़ा पर विक्टोरिया मार्केट परिसर में अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देते हुए बारी-बारी से आगे बढ़ेंगे, जिससे यातायात बाधित न हो। पैदल – पैदल यह कला यात्रा आगे बढ़ेगी और गोपाचल पर्वत पर सभी जिलों के कला जत्थों की पुन: प्रस्तुति होगी। इसी कड़ी में फूलबाग मैदान और लोको शेड के बगल में प्लेट फार्म नं. 4 की ओर के मैदान पर लोक कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुतियां दी जायेंगीं। इसके बाद कला यात्रा “गमक” आयोजन स्थल यानि इंटक मैदान हजीरा पहुँचकर तानसेन समारोह की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले उप शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम “गमक” में शामिल होगी। श्रेष्ठ कला दलों को नगर निगम द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। श्रेष्ठ दलों को चयनित करने के लिये एक समिति गठित की गई है। कला यात्रा में सबसे पहले दतिया जिला, इसके बाद मुरैना, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, भिण्ड व सबसे आखिर में स्थानीय ग्वालियर जिले का कला दल निकलेगा। इसके अलावा किलागेट से भी पारंपरिक रूप से एक कला यात्रा निकलेगी। 

संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने तानसेन समारोह में प्रस्तुति देने आने वाले कलाकारों की सहायतार्थ चिकित्सकों का दल तैनात करने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही कहा कि “गमक” एवं तानसेन समारोह स्थल पर कोविड गाइडलाइन का ध्यान रखकर बैठक व्यवस्था की जाए। 

बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल, नगर निगम के अपर आयुक्त श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, स्थानीय समिति के सदस्यगण तथा तानसेन समारोह के आयोजन से जुड़े अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

ग्वालियर – चंबल संभाग के सभी जिलों से आयेंगे रसिक व पर्यटक 

संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना की पहल पर इस बार ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी जिलों से संगीत रसिक और पर्यटन प्रेमी जोड़े जा रहे हैं। अन्य जिलों से आने वाले कला रसिकों को टूरिज्म पैकेज के तहत तानसेन समारोह के साथ-साथ  ग्वालियर के पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण कराया जायेगा। टूरिज्म पैकेज का खर्च कला रसिक स्वयं उठायेंगे। संबंधित जिले के प्रशासन द्वारा इसके लिये समन्वय किया जायेगा।  संभाग आयुक्त ने संभाग के सभी जिलों के अधिकारियों को पूरी गंभीरता के साथ इस काम को अंजाम देने के निर्देश दिए हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...