25 दिसम्बर तक 14 लाख लोगों को टीकाकरण का दूसरा डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित करें

रविकांत दुबे  AD News 24

ग्वालियर / कोविड-19 का टीकाकरण लक्ष्य अनुरूप करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।  25 दिसम्बर तक 14 लाख लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित कर अभियान के रूप में टीकाकरण कराया जाए। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में यह निर्देश दिए हैं। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा है कि जिले में कोविड-19 के टीकाकरण के कार्य में 14 लाख लोगों को कोविड का द्वितीय टीका लगाने का लक्ष्य हमें प्राप्त करना है। इसके लिये सभी अधिकारी युद्ध स्तर पर कार्य करें। प्रतिदिन टीकाकरण का कार्य किया जाए। इसके साथ ही बुधवार और शनिवार को जिले में विशेष अभियान के रूप में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ टीकाकरण का कार्य हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में विशेष प्रयास कर लक्ष्य अनुरूप टीकाकरण का कार्य करायें। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी निर्देशित किया है कि वे स्वास्थ्य अमले के माध्यम से भी अधिक से अधिक टीकाकरण के कार्य को करें। इसके साथ ही कोविड की जांच का कार्य भी तेजी के साथ किया जाए। जांच में किसी प्रकार की कमी नहीं रहना चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि टीकाकरण के साथ-साथ कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जो व्यवस्थायें की जाना हैं उसे भी तेजी के साथ पूरा किया जाए। 

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा है कि कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में पलंग की व्यवस्था, सभी ऑक्सीजन प्लांटों को चालू करने की व्यवस्था के साथ-साथ जो अन्य व्यवस्थायें की जाना हैं उसे समय रहते पूर्ण करें। उक्त कार्य की समीक्षा नियमित रूप से की जाए ताकि कार्य में तेजी बनी रहे। 

राजस्व प्रकरणों के निराकरण को अभियान के रूप में करें 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे राजस्व प्रकरणों के निराकरण का कार्य अभियान के रूप में करें। नामांकन, सीमांकन के जो भी प्रकरण लंबित हैं उसे समय-सीमा में निराकृत करने की व्यवस्था की जाए। राजस्व न्यायालयों में प्रकरणों का निराकरण तेजी से हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...