विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे
अन्य कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल
ग्वालियर / केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर 25 व 26 दिसंबर को ग्वालियर व चंबल संभाग के प्रवास पर रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान वे विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। साथ ही अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री श्री तोमर 25 दिसंबर को दोपहर 2 बजे एम.एल.बी. कालेज द्वारा मुरार ग्वालियर में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। श्री तोमर इसके बाद शाम 4 बजे ग्वालियर में स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय सभा में शामिल होंगे। इसी दिन शाम 7 बजे अटल सभागार, जीवाजी वि.वि. में “हमारे अटल-प्यारे अटल” कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर मुख्य अतिथि होंगे।
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर इसके बाद मुरैना जाएंगे, जहां वे रात 9 बजे अग्रसेन पार्क में श्री श्याम गुणगान महोत्सव में भाग लेंगे। 26 दिसंबर को केन्द्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद श्री तोमर की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे से मुरैना कलेक्टर कार्यालय में दिशा कमेटी की बैठक आयोजित होगी। तत्पश्चात दोपहर एक बजे वे मुरैना नगर निगम निधि से स्थापित पं. रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय पर राष्ट्रीय ध्वज हाईस्तंभ का लोकार्पण करेंगे। साथ ही नगर निगम के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
क्षेत्रीय सांसद श्री तोमर द्वारा मुरैना को जो सौगातें दी जा रही है, उनमें एसडीआरएफ की मद से, बीएसएनएल कार्यालय से अंबाह बायपास तक 224 लाख रूपए से बनने वाला नाला निर्माण कार्य, वार्ड 27 में बडोखर तालाब से अंबाह बायपास रोड तक 176.96 लाख रू. से बनने वाला नाला निर्माण, वार्ड 28 में जे.एस. गार्डन से बालाजी गार्डन तक 110.88 लाख रू. से निर्मित होने वाला नाला निर्माण कार्य शामिल हैं। इनके अलावा, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना योजना- तृतीय चरण के तहत नाला नंबर-1 पर शुक्ला होटल से अंबाह बायपास तक डामरीकरण, डिवाइडर एवं नाली निर्माण का भूमिपूजन श्री तोमर करेंगे। यह कार्य 390.65 लाख रू. की लागत से संपन्न होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें