रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर। स्कूली शिक्षा का संभाग स्तरीय अनुगूंज 2021 का आयोजन 28 दिसंबर को होगा। इसका शुभारंभ ग्वालियर के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर करेंगे। इसमें शासकीय स्कूलों के प्रतिभावान छात्र-छात्राएं भाग लेंगी।
उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुये संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर आरके उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी ने बताया कि अनुगूंज कार्यक्रम वैसे तो तीन वर्षो से चलाया जा रहा है। लेकिन राज्य शासन ने इस वर्ष इस कार्यक्रम में चार अन्य संभागों ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और इंदौर में कराये जाने का निर्णय लिया है। इसी के तहत ग्वालियर संभाग में 28 दिसंबर को यह कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि इसी के तहत ग्वालियर संभाग स्तर पर अटल बिहारी सभागार जीवाजी विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 12 स्कूलों के 200 छात्र-छात्राएं भाग लेकर अपनी प्रस्तुति एकल और युगल रूप सें देंगी। इसमें गायन, वादन, नृत्य , मणिपुर, भरत नाटयम, मोहनी अटटम, कत्थक और फ्यूजन होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। पत्रकार वार्ता में उप संचालक हरीओम चतुर्वेदी, एसबी ओझा भी विशेष रूप से मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें