तानसेन समारोह: 28 दिसम्बर को भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ होंगीं

   रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर / तानसेन समारोह के तहत 28 दिसम्बर को हर दिन की तरह दो संगीत सभायें सजेंगीं। यहाँ हजीरा स्थित तानसेन समाधि परिसर में सिद्धेश्वर मंदिर ओंकारेश्वर की थीम पर बने भव्य एवं आकर्षक मंच पर बैठकर देश के सुप्रतिष्ठित संगीत कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देंगे।  

मंगलवार 28 दिसम्बर को प्रात:कालीन सभा में विश्व संगीत के तहत श्री मार्टिन डबास फ्रांस की प्रस्तुति, सुश्री तृप्ति कुलकर्णी इंदौर का गायन, सुश्री सुधा रघुरामन दिल्ली का कर्नाटक संगीत, श्री राहुल व श्री रोहित मिश्रा वाराणसी का युगल गायन और मैहर वाद्यवृंद का वृंद वादन होगा। इस सभा के आरंभ में भारतीय संगीत महाविद्यालय ग्वालियर की ध्रुपद प्रस्तुति होगी। 

इस दिन की सायंकालीन सभा में पं. सुरेश तलवलकर पुणे का तबला वादन, विश्व संगीत के तहत अल्मुडेना डियाज एवं ए-लानोस स्पेन की प्रस्तुति, सुश्री शाश्वती मण्डल दिल्ली का गायन, सुश्री देवोप्रिया एवं सुचिस्मिता मुम्बई का बांसुरी युगल वादन एवं श्री प्रसाद खापर्डे नासिक का गायन होगा। इस सभा की शुरूआत तानसेन संगीत महाविद्यालय के ध्रुपद गायन से होगी। 

संभाग स्तरीय मॉनीटरिंग समिति की बैठक 29 दिसम्बर को 

ग्वालियर / अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित संभाग स्तरीय मॉनीटरिंग समिति की बैठक 29 दिसम्बर को बुलाई गई है। इस दिन यह बैठक संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में दोपहर 12.30 बजे मोतीमहल स्थित मानसभागार में आयोजित होगी। बैठक में ग्वालियर एवं चंबल संभाग के पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला अभियोजन अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास उपस्थित रहेंगे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...