40 साल बाद पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू

भोपाल-इंदौर के पहले कमिश्नर IG लेवल के अफसर होंगे; नामों की घोषणा आज ही होगी

मध्यप्रदेश i भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम गुरुवार शाम से लागू हो गया है। भोपाल-इंदौर में फिलहाल पुलिस महानिरीक्षक (IG) स्तर के अधिकारी कमिश्नर बनाने की पूरी तैयारी हो गई है। इसके आदेश गुुरुवार रात ही जारी किए जाएंगे। हालांकि, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि ADG लेवल के अफसर को कमिश्नर बनाया जा रहा है। लेकिन गृह विभाग के सूत्र बताते हैं कि दोनों शहराें में पहले पुलिस कमिश्नर आईजी रैंक के अधिकारी ही होंगे। दरअसल, सरकार ने जो व्यवस्था बनाई है उसमें इस पद पर ADG अथवा IG दोनों स्तर के अधिकारी बैठाए जा सकते हैं। भोपाल में 38 और इंदौर में 36 थाने पुलिस कमिश्नर के दायरे में आएंगे। कमिश्नर के अंडर में दो एसीपी (DIG लेवल) के बाद दोनों शहरों में आठ-आठ एसपी लेवल के अफसर भी रहेंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए सिस्टम के ड्राफ्ट को गुरुवार सुबह मंजूरी दे दी थी। विधि विभाग अंतिम बार बारीकी से परीक्षण के बाद इसे फाइनल कर दिया। सिस्टम के अस्तित्व में आने के बाद अब पुलिस कमिश्नर व अन्य अफसरों की पोस्टिंग का आदेश भी जारी किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...