सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति माहेश्वरी का अभिनंदन समारोह 4 दिसम्बर को

 उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ के तत्वावधान में होगा आयोजन 
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति  खनविलकर मुख्य अतिथि और राज्य के मुख्य न्यायाधीश  मलीमथ विशिष्ट अतिथि होंगे 

ग्वालियर / सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री जितेन्द्र कुमार माहेश्वरी का 4 दिसम्बर को उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ द्वारा समारोहपूर्वक अभिनंदन किया जायेगा। अभिनंदन समारोह इस दिन अपरान्ह 4 बजे सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री ए. एन. खानविलकर के मुख्य आतिथ्य में जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी इन्टरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा। इस अवसर पर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री आर. व्ही. मलीमथ बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे।   

इस आयोजन में न्यायमूर्ति श्री शील नागू व श्री रोहित आर्या, महाधिवक्ता श्री प्रशांत सिंह एवं स्टेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विजय चौधरी अतिथि के रूप में शामिल होंगे। अभिनंदन समारोह में उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर सहित जबलपुर व इंदौर के न्यायमूर्तिगण एवं सेवानिवृत न्यायमूर्तिगण भाग लेंगे। 

यह जानकारी अतिरिक्त महाधिवक्ता एवं उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ ग्वालियर के अध्यक्ष श्री एम पी एस रघुवंशी तथा सचिव श्री दिलीप अवस्थी ने अभिभाषक संघ के कार्यालय में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में दी। श्री रघुवंशी ने बताया कि 50 वर्ष से अधिक समय से वकालत कर रहे अधिवक्ताओं एवं विधि के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले अधिवक्ताओं का सम्मान भी इस आयोजन में किया जायेगा। कार्यक्रम में इंदौर व जबलपुर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष व सचिव तथा क्षेत्राधिकार के सभी जिलों के अध्यक्ष व सचिवों के अलावा वरिष्ठ अधिवक्तागण मौजूद रहेंगे। 

इस अवसर पर अभिभाषक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विष्णु शिवहरे, उपाध्यक्ष श्री मनोज दिबौलिया, वरिष्ठ सचिव श्री आशीष सिंह भदौरिया, सह सचिव सुश्री मृदुला जुत्शी, कोषाध्यक्ष श्री पल्लव त्रिपाठी, मास्टर ऑफ लाइब्रेरी श्री सुनील पाठक तथा सर्वश्री एम एस दुबे, अनूप शिवहरे, ओमेन्द्र सिंह कुशवाह, अमित त्रिपाठी, श्री जितेन्द्र शर्मा व सुश्री सविता श्रीवास्तव मौजूद थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...