अखिल भारतीय होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा का 59वाँ स्थापना दिवस सम्पन्न

रविकांत दुबे  AD News 24

ग्वालियर / होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के 59वें स्थापना दिवस का आयोजन सोमवार को होमगार्ड लाईन बहोड़ापुर में किया गया। इस अवसर पर परेड का आयोजन किया गया। जिसमें एक प्लाटून एसडीआरईएफ बल का भी शामिल था। परेड को 4 प्लाटूनों में बांटा गया। परेड की सलामी श्री आर डी सिंह जिला सेनानी होमगार्ड ग्वालियर द्वारा ली गई। 

इस अवसर पर श्री आर डी सिंह जिला सेनानी द्वारा होमगार्ड मुख्यालय से प्राप्त माननीय भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री श्री अमित शाह एवं भारत सरकार के गृह सचिव श्री अजय भल्ला द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर भिजवाए गए संदेशों का वाचन किया गया। 

संदेश वाचन के उपरांत श्री आर डी सिंह ने अपने उदबोधन में विभाग के उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी एवं जवानों को संबोधित करते हुए उन्हें अखिल भारतीय होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के 59वें स्थापना दिवस की शुभकामनायें एवं बधाई दी। उन्होंने विभाग की ऐतिहासिक उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि हम सभी को अपना कार्य विभाग के प्रति ईमानदारी, लगन और मेहनत के साथ करना चाहिए। कभी भी कोई ऐसा कार्य नहीं करें जिससे कि विभाग की छवि धूमिल हो। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में माह अगस्त एवं सितम्बर में ग्वालियर एवं चंबल संभाग में आई भीषण बाढ़ की स्थिति में होमगार्ड जवानों एवं एसडीआरईएफ बल ने साथ मिलकर हजारों लोगों की जान बचाकर उन्हें सुरक्षित स्थलों तक पहुंचाया। इसके अलावा अन्य सभी प्रकार की आपदाओं एवं ड्यूटी के समय हमारे बल का कार्य सराहनीय रहा है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...