होटल और मैरिज गार्डन संचालकों ने कहा कि उन्हें ही मिलेगा प्रवेश जो दोनों डोज लगवाकर आयेंगे

अपर कलेक्टर  गढ़पाले ने ली होटल और मैरिज गार्डन संचालकों की बैठक 


ग्वालियर / शहर के होटल और मैरिज गार्डन के संचालकों द्वारा निर्णय लिया गया है िक वे अपने होटल व मैरिज गार्डन में उन्हीं व्यक्तियों को प्रवेश देंगे जो कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके हैं। साथ ही जिन परिवारों द्वारा शादी व अन्य समारोह की बुकिंग की गई है उन्हें भी समझायेंगे कि वे अपने स्तर पर आमंत्रित लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लगवायें। इस आशय का निर्णय अपर जिला दण्डाधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले की अध्यक्षता में आयोजित हुई होटल एवं मैरिज गार्डन संचालकों की बैठक में लिया गया। 

बैठक में जानकारी दी गई कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के वैरीफायर विभिन्न समारोह में पहुँचकर इस बात की जांच करेंगे कि सभी व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगे हैं अथवा नहीं। इसलिये सभी से आग्रह किया गया है कि असुविधा से बचने के लिये दोनों डोज लगवाकर और उसका प्रमाण-पत्र अपने मोबाइल में सेव कर ही होटल और मैरिज गार्डन में प्रवेश करें। अपर कलेक्टर श्री इच्छित गढ़पाले ने सभी होटल व मैरिज गार्डन संचालकों से कहा कि वे अपने संस्थान में अनिवार्यत: कोरोना गाइडलाइन का पालन कराएँ। 

होटल एवं मैरिज गार्डन संचालकों ने आश्वस्त किया कि उनके यहाँ आने वाले आगुंतकों के हाथ सेनेटाइज करायेंगे और कोविड-19 गाइडलाइन के अन्य प्रावधानों का भी पालन करायेंगे। साथ ही संस्थान में कोविड-19 से बचाव के संबंध में प्रचार-प्रसार एवं जन जागरूकता का काम भी करेंगे। अपने समस्त स्टाफ को दोनों डोज लगवाने के लिये भी सभी संचालकों ने आश्वस्त किया। 

होटल व मैरिज गार्डन संचालकों द्वारा कोविड-19 से बचाव के उद्देश्य से किए गए नवाचारों की जानकारी भी बैठक में दी। साथ ही सुझाव भी दिए। द प्रभा इंटरनेशनल होटल के संचालक ने बताया कि उनके यहाँ ऐसे आगुंतकों को 10 प्रतिशत की छूट दी जायेगी जो वैक्सीन के दोनों डोज का प्रमाण दिखायेंगे। इसी प्रकार कुछ होटल व मैरिज गार्डन संचालकों का कहना था कि वे शादी समारोह इत्यादि की बुकिंग कराने वाले लोगों को आमंत्रण पत्र पर इस आशय की कोरोना मनुहार छपवाने का आग्रह भी करेंगे कि दोनों डोज लगाकर ही समारोह में शामिल हों। 

बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन श्री संजीव खेमरिया, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार गुप्ता और होटल व मैरिज गार्डन एसोसिएशन के सचिव श्री रामकुमार सिकरवार सहित होटल व मैरिज गार्डनों के संचालकगण मौजूद थे। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...