कोरोना की तीसरी संभावित लहर के मद्देनजर अस्पतालों में पुख्ता इंतजाम रहें – सिलावट

प्रभारी मंत्री ने जिला कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों से चर्चा कर दिए निर्देश 

ग्वालियर / कोरोना के नए वेरिएंट से संभावित तीसरी लहर के खतरे को ध्यान में रखकर जिले के सभी अस्पतालों में पुख्ता प्रबंध किए जाएं। साथ ही पूरी सतर्कता बरतें। जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने दूरभाष के जरिए कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह से चर्चा की एवं इस आशय के निर्देश दिए। 

प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एहतियात बतौर जिले के सभी अस्पतालों में सामान्य बेड, आईसीयू बेड व ऑक्सीजन बेड इत्यादि का पुख्ता इंतजाम रहे। साथ ही ऑक्सीजन प्लांट चालू हालत में रहें और निर्माणाधीन प्लांट जल्द से जल्द शुरू कराएँ। उन्होंने वेंटीलेटर, मेडिकल किट, मास्क तथा बच्चों के लिए अलग से बेड व चिकित्सकीय संसाधन आदि का भी इंतजाम करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने 31 दिसंबर तक दूसरे डोज का शत- प्रतिशत टीकाकरण कराने पर भी विशेष बल दिया। उन्होंने कहा वैक्सीनेशन महाअभियान की सफलता के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के साथ सतत संवाद स्थापित करें । श्री सिलावट ने कोरोना को लेकर अस्पतालों में किए जा रहे इंतजामों की प्रतिदिन की रिपोर्ट देने के लिये भी कहा है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...