शहर के नए वार्डों के विकास के लिये धन की कमी नहीं आने दी जायेगी – भारत सिंह

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने वार्ड 62 में किया सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन 

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर / ग्वालियर शहर से जुड़े नए वार्डों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिये धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। सरकार इन वार्डों के सुनियोजित विकास के लिये कटिबद्ध है। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने कही। श्री कुशवाह बुधवार को शहर के वार्ड 62 के अंतर्गत बेहटा व भदरौली में डाम्बरीकृत सड़कों का भूमिपूजन करने पहुँचे थे। 

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने मैथाना में आयोजित हुए कार्यक्रम के जरिए बेहटा मेन रोड़ से देवी सिंह किरार के घर तक 600 मीटर लम्बी डाम्बरीकृत सड़क के निर्माण के लिये भूमिपूजन किया। इस सड़क का निर्माण नगर निगम निधि द्वारा 30 लाख रूपए की लागत से किया जायेगा। इसके बाद उन्होंने भदरौली में नगर निगम की लगभग 58 लाख रूपए की निधि से बनने जा रही एक किलोमीटर लम्बी डाम्बरीकृत सड़क का भूमिपूजन किया। 

भूमिपूजन कार्यक्रमों में श्री कुशवाह ने कहा कि सरकार जल्द ही ग्वालियर जिले में 100 एकड़ का फ्लोरी कल्चर गार्डन स्थापित करने जा रही है, जिससे क्षेत्र के विकास के साथ-साथ पर्यावरण सुधार भी होगा। साथ ही स्थानीय कृषकों की आय में वृद्धि होगी। 

इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, स्थानीय निवासी और संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सांसद खेल प्रतियोगिता का कल सुबह 11 बजे होगा शुभारंभ।

          टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़। आज स्थानीय नजरबाग प्रांगण में विभिन्न खेलों के कोच व खेल प्रेमियों के सुझाव के बाद सा...