स्वच्छता को बनाएँ जन आंदोलन – केन्द्रीय मंत्री सिंधिया

हैरीटेज एवं संगीत थीम पर टूरिस्ट प्लान शीघ्र करें प्रारंभ, शहर विकास के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से समीक्षा कर दिए दिशा-निर्देश

ग्वालियर | ग्वालियर में स्वच्छता को बनाना होगा एक जन आंदोलन। इंदौर की तर्ज पर ग्वालियर में भी स्वच्छता का कार्य हो, इसके लिये इंदौर मॉडल का अधिकारी अवलोकन करे और उसको जमीनी स्तर पर उतारने का कार्य करें। स्वच्छता के कार्य में समाज के सभी वर्गों का सहयोग लेकर ग्वालियर को स्वचछ और सुंदर बनाने की मुहिम युद्ध स्तर पर चलाई जाए। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर विकास की समीक्षा के दौरान यह बात कही।

    सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने ग्वालियर विकास के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह, लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीष यादव, भाजपा के जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्री कौशल शर्मा, पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी, पूर्व विधायक सर्वश्री मुन्नालाल गोयल, मदन कुशवाह, रामबरन सिंह गुर्जर, रमेश अग्रवाल, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मानसेवी सचिव श्री प्रवीण अग्रवाल एवं ग्रामीण भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र जैन उपस्थित थे।

   प्रशासनिक अधिकारियों में संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल, सीईओ जिला पंचायत श्री आशीष तिवारी, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती जयति सिंह, डीन मेडीकल कॉलेज डॉ. समीर गुप्ता सहित विभागीय अधिकारी बैठक में शामिल थे।

   केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि स्वच्छता में अगर इंदौर लगातार नंबर 1 आ रहा है तो ग्वालियर को भी प्रथम पंक्ति में लाने के लिये हमें पुरजोर प्रयास करने की आवश्यकता है। इंदौर में स्वच्छता के लिये किए जा रहे कार्यों का अनुशरण करते हुए हमें ग्वालियर में भी वही कार्य करना होगा। स्वच्छता के कार्य में समाज के सभी वर्गों का सहयोग लेते हुए जनप्रतिनिधियों को भी जवाबदेही  स्वीकार करनी होगी। उन्होंने कहा कि शहर के सभी 66 वार्डों में जनप्रतिनिधियों को भी स्वच्छता की जिम्मेदारी सौंपी जाए। इस कार्य में सभी दलों के लोगों का सहयोग भी लिया जाए। प्रत्येक वार्ड को चार भागों में बांटकर चार जनप्रतिनिधियों को जवाबदारी सौंपें। इसके साथ ही प्रत्येक वार्ड में 10 – 10 लोगों की टोली भी स्वच्छता के कार्य के लिये बनाई जाए। जनप्रतिनिधि अपनी टोली के साथ वार्ड में जाकर स्वच्छता के कार्य को और बेहतर करने की दिशा में कार्य करे और जन जागृति का कार्य भी किया जाए।

समाज के सभी वर्गों को जोड़कर स्वच्छता का संकल्प दिलाया जाए

    केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में समाज के सभी वर्गों को जोड़कर स्वच्छता के लिए एक बड़ा आयोजन किया जाए और उसमें सभी लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया जाए। इस कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों के लोग, जनप्रतिनिधि, धर्मगुरू, खेल, साहित्य के साथ ही समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

ऐतिहासिक विरासत और संगीत की थीम पर टूरिस्ट प्लान बनाकर कार्य प्रारंभ करें

    केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पर्यटन विकास और टूरिज्म प्लान के संबंध में समीक्षा करते हुए कहा कि ग्वालियर में स्मार्ट सिटी और जिला प्रशासन मिलकर सर्वप्रथम ऐतिहासिक विरासतों और संगीत की थीम पर टूरिस्ट प्लान तैयार करें। बाहर से आने वाले पर्यटकों को इन दोनों थीम पर भ्रमण कराया जाए। आने वाले पर्यटकों को हर प्रकार की सुविधायें मुहैया हों, यह भी सुनिश्चित किया जाए। श्री सिंधिया ने कहा कि 15 जनवरी तक दोनों टूरिस्ट प्लान पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं।

    श्री सिंधिया ने कहा कि 15 जनवरी को मैं स्वयं और जनप्रतिनिधि दोनों टूरिस्ट प्लान का भ्रमण करेंगे। इसके लिये जो निर्धारित शुल्क होगा वह भी अदा करेंगे। भ्रमण के दौरान हमें पर्यटकों को जो सुविधायें उपलब्ध कराई जाना है उसका उदाहरण भी प्रस्तुत किया जाए। इसके लिये प्रशासन पूरी तैयारियां समय रहते कर ले। प्रथम चरण में ऐतिहासिक विरासत और संगीत की थीम पर प्लान तैयार किया जाए, उसके पश्चात अन्य थीमों पर भी प्लान बनाने का कार्य किया जाए।

कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की सभी तैयारियां करें

    केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जिले में की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर पूर्ण की जाएं। ऑक्सीजन प्लांट, पलंगों की व्यवस्था के साथ ही दवा एवं अन्य जो भी व्यवस्थायें हैं वह समय रहते पूर्ण की जाएं।

    कलेक्टर  श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में बताया कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिये जिले में सभी तैयारियां की जा रही हैं। निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग कॉलेज के साथ-साथ शासकीय अस्पतालों में भी पलंगों की व्यवस्था पर्याप्त संख्या में की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में 45 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता भी समाप्त की गई है। जिले में कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए चिकित्सकों, पैरामेडीकल स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिये प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसकी स्वीकृति मिलने से जिले में सभी व्यवस्थायें ओर बेहतर हो सकेंगीं।

    केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि जिले को चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ की जो आवश्यकता है उसकी पूर्ति शासन स्तर से हो, इसके प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जिन नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता समाप्त की गई है, उनकी मान्यता पुन: बहाल नहीं की जाना चाहिए।

टीकाकरण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए

    केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि कोविड-19 के टीकाकरण का कार्य भी युद्ध स्तर पर किया जाना चाहिए। प्रथम चरण में जिले में 96 प्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूरा हुआ है। जबकि द्वितीय चरण में लगभग 2 लाख 50 हजार लोगों का टीकाकरण अभी शेष है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...