सरपंच करा रहा था घटिया मटेरियल से सीसी रोड का निर्माण एस डी एम ने लगाई फटकार

दो दिन से कर रहे थे ग्रामीण शिकायत

अजय अहिरवार  Ad News 24 



पलेरा- भ्रष्टाचार के मामले मे सबसे ज्यादा चर्चा मे आने वाली जनपद पंचायत पलेरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत हरकनपुरा इस समय भ्रष्टाचार चर्म सीमा पर है। यहाँ की सरपंच गायत्री अहिरवार सचिव नाथूराम अहिरवार  के द्वारा जितने भी काम कराये गये है व अभी कराये जा रहे है वे इतने घटिया मटेरियल से कराये जा रहे है की सीसी रोड मे रेत की जगह मिट्टी मुर्म व गिट्टी की जगह सोलम डाली जा रही है। सरपंच द्वारा कराये जा रहे घटिया काम की शिकायत ग्रामीणो ने जतारा एस डी एम सी पी पटेल से की थी। शिकायत को लेकर एस डी एम साहब ने ग्रामीणो को आश्वासन दिया था की हम आपके गाँव मे आकर सरपंच द्वारा किये जा रहे काम की जाँच करेगे।और जो अभी काम चल रहा है उसे मैं अभी रुकबाता हूँ।एसडीएम  के बोलने के बाद भी सरपंच ने कार्य जारी रखा जिसको लेकर ग्रामीणो ने फिर एस डी एम  साहब को सूचित किया की सरपंच के द्वारा कार्य जारी है।ग्रामीणो की शिकायत को संज्ञान मे लेकर आज गुरुवार को जतारा  एस डी एम श्री सीपी पटेल ने हरकनपुरा पहुँच कर देखा जहाँ पाया गया की सरपंच के द्वारा जो सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है उसमे रेत की जगह मिट्टी मुर्म लगाई जा रही है जिसको लेकर एसडी एम सी पी पटेल ने सरपंच को फटकार लगाई और तुरंत काम को बन्द करवाया और साथ मे कहा की जब तक काम की जाँच नही हो जाती तब तक कार्य ना करे। यदि जाँच होने से पहले काम लगाया तो कार्यवाही  के लिये तैयार रहना। एस डी एम साहब ने जो काम मे रेत की जगह मिट्टी लग रही थी उस मिट्टी को अपने साथ पोलीथिन मे भी ले गये और लोगो को बताया की कार्यवाही जरुर होगी मैं  उपेन्त्री आदी को साथ लेकर आऊगा और सी सी रोड को खुदवाकर जाँच करुगा। आपको बता दे की सबसे बड़ी बात तो ये है की सरपंच के कारनामो की जानकारी जनपद सी ई ओ  से लेकर जिला सी ई ओ साहब तक को है लेकिन आज तक सरपंच के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नही हुई है। ग्रामीणो ने बताया की सम्बंधित अधिकरीयो से इसके बारे में शिकायत की जाती है तो अधिकरीयो के द्वारा शिकायत को दबा दिया जाता है। ग्रामीणो ने खुशी जाहिर करते हुए बताया की आज पहली बार शिकायत करने पर एस डी एम साहब स्वयं जाँच करने आये है। ग्रामीणो ने बताया की हमे एस डी एम साहब पर पूरा भरोसा है की अब सरपंच के खिलाफ कार्यवाही जरुर होगी। मौके पर ग्रामीण राम प्रसाद  कुशवाहा मोहन विश्वकर्मा सरपंच पति राजेन्द्र अहिरवार आदि मौजूद रहे।

   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  19 पेटी अवैध शराब 170 लीटर  कीमती ₹90,170/- फोर व्हीलर वाहन सहित की जप्त टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर...