गलती कर्मचारी की जुर्माना मालिक ने भरा

  रविकांत दुबे AD News 24

 ग्वालियर। अक्सर ऐसा देखा गया है कि नौकर की गलती होने पर मालिक उसकी लापरवाही को नजरअंदाज कर सामने वाला को ही गलत ठहराने की कोशिश करता है लेकिन ग्वालियर में शुक्रवार को मालिक ने अपने नौकरी की गलती को अपनी गलती मानकर दण्ड भी भुगता।शुक्रवार को ऐसा हुआ कि नगरनिगम के अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता पाटनकर चौराहे से गुजरे तो सार्वजनिक टायलेट के सामने एक व्यक्ति अपनी दुकान की गंदगी फेंकते हुए दिखा।

मुकुल गुप्ता ने न केवल फोटो खींचे बल्कि वीडियो भी बनाए। इसके बाद उसे पकड़ लिया और पहले गंदगी साफ कराई। इसके बाद उससे पूछा कि वह कहां काम करता है। तब उसने बताया कि वह वृंदावन प्लाईवुड पर काम करता है। इस पर अपर आयुक्त ने वृंदावन प्लाईवुड पर 25 हजार का जुर्माना लगा दिया। हालांकि इसके बाद ही वृंदावन प्लाईवुड के मालिक रामकुमार गोयल मौके पर पहुंचे और बताया कि उनके कर्मचारी ने ऐसा किया है इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। लेकिन वे उसकी गलती को अपनी गलती मानते हैं। उन्होंने तुरंत फाइन के 25 हजार रुपए जमा किए। साथ ही कर्मचारी की गलती पर अफसोस भी व्यक्त किया। साथ ही कहा कि आगे से ऐसा कुछ नहीं होगा और सभी कर्मचारी नीयत जगह पर ही कचरे को फेंकेंगे। इसके लिए सभी कर्मचारियों को कहेंगे और स्वच्छता के बारे में बताएंगे।

 वृंदावन प्लाइवुड के मालिक रामकुमार गुप्ता ने अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता को आश्वासन दिया कि वे पाटनकर चौराहे की खूबसरती में जो भी खर्च होगा उसका पूरा खर्च वे वहन करेंगे। नगरनिगम के स्वच्छता में नबंर वन आने की मुहीम में पूर्ण रूप से सक्रिय योगदान देंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सच्ची आजादी और झूठी आजादी का द्वन्द

 हम अजीब देश में जन्मे हैं ,जहां आजादी को भी झूठा और सच्चा कहा जा रहा है। मुझे फक्र है कि मै एक आजाद और धर्मनिरपेक्ष हिंदुस्तान में जन्मा हू...