ग्वालियर। संभागायुक्त ग्वालियर संभाग एवं प्रशासक नगर निगम आशीष सक्सैना और नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल द्वारा आज पत्रकारों सहित जन प्रतिनिधियों को ग्वालियर में साफ सफाई के लिये सुझाव देने आमंत्रित किये। इस अवसर पर जहां पत्रकारों ने अपने सुझाव लिखकर तथा मौखिक रूप से अधिकारियों को दिये। वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी अपने महत्वपूर्ण प्रशासक एवं नगर निगम आयुक्त को सौंपे।
मीडिया कर्मियों द्वारा दिये गये कार्यो में जहां निगम कर्मियों को अपने दायित्वों का निर्वहन करना है वहीं दुकानदारों और आम नागरिकों पर चालानी कार्रवाई तो करें लेकिन उससे पहले उन्हें चेतावनी भी दें। इतना ही नहीं मीडिया कर्मियों ने जो सुझाव दिये उनमें बडे दुकानदारों पर कोई कार्रवाई ना होना वहीं छोटे दुकानदारों द्वारा कुछ पैसे देकर अपना कचरा उठवाना जिससे कचरा ठियों पर ही बना रहता है , के लिये पर्याप्त व्यवस्था करना शामिल है।
कुछ मीडिया कर्मियों ने यह भी सुझाव दिया कि कोई ऐसा नंबर जारी किया जाये जिसपर वाटसएप हो और कचरा डालने वाले वाले का चित्र खींचकर अधिकारी को डाला जाये । इसमें जहां कचरा डालने वाले पर कार्रवाई हो और उसका कुछ हिस्सा इनाम के तौर पर चित्र डालने वाले को दी जाये। वह भी गुप्त रखा जाये । वहीं कुछ ने गुटखा खाकर थूकने वालों पर भी चालानी कार्रवाई करने की बात कही।
पत्रकारों ने सफाई कर्मियों खासकर डब्ल्यूएचओ द्वारा सिर्फ हाजिरी भरकर काम नहीं करने वालों से काम कराने सेवा निवृत कर्मियों वह चाहे किसी भी विभाग के रहे हों की समिति बनाकर उनसे मॉनीटरिंग कराने की बात कही। वहीं कमिश्रर के अलावा नीचे के अन्य अधिकारियों को भी वार्ड स्तर तक मॉनीटरिंग करने की बात कही। वहीं एक नंबर जिसपर शिकायत करने पर तय समय सीमा में शिकायत का निराकरण किया जाये ऐसी व्यवस्था करने को कहा।
मीडिया कर्मियों ने सफाई कर्मियों द्वारा नियमित सफाई करने की तो बात कही लेकिन कुछ के वार्ड में सिर्फ हाजिरी भरकर घर चले जाने की बात को भी अधिकारियों के समक्ष लाया गया। मीडिया कर्मियों ने सफाई होने के बाद कचरा डालने की आदत को बदलवाने सहित कई सुझाव अधिकारियों को दिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें