पुष्पांजलि अर्पित कर किया शहीदों को नमन

रविकांत दुबे AD News 24

भारत- पाक युद्ध 1971 की स्वर्ण जयंती पर विजय दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय सेना की शौर्य गाथा के 50 साल  पूरे होने पर जीवाजी विश्वविद्यालय की ओर से गुरूवार को आओ नमन करें पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जीवाजी विश्वविद्यालय परिवार की ओर से जेयू के सिटी सेंटर वाले प्रवेश द्वार पर शहीदों तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।  इसके अलावा एक छात्र रैली भी जेयू परिसर से प्रवेश द्वार तक पहुंची और शहीदों को नमन किया। 

विजय दिवस पर  जेयू के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी, कुलसचिव डॉ. सुशील मंडेरिया ने शहीदों को नमन करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में ईसी मेंबर डॉ. शिवेंद्र सिंह राठौड डीसीडीसी डॉ. केशव सिंह गुर्जर, प्रॉक्टर डॉ. हरेंद्र शर्मा, ़प्रो. जेएन गौतम, प्रो. विवेक बापट, प्रो. एसके सिंह, प्रो. महेंद्र कुमार गुप्ता, प्रो. एसएन मोहपात्रा सहित अधिकारी, कर्मचारी और छात्रों ने वीरों को पुष्पांजलि अर्पित की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...