शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

पशुओं को ब्रूसोल्लोसिस बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान एक जनवरी से

पशुपालकों से अपील कि यह टीका जरूर लगवाएँ 


ग्वालियर / गौ एवं भैंसवंशीय पशुओं को ब्रूसेल्लोसिस बीमारी से बचाने के लिये जनवरी माह में जिले में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। एन.ए.डी.सी.पी. कार्यक्रम के तहत यह अभियान एक जनवरी से शुरू होगा। रोगी पशुओं से कभी-कभी यह बीमारी मनुष्यों में भी आ जाती है, पर इसका प्रतिशत बहुत कम है। मनुष्यों में यह बीमारी घातक भी हो सकती है। इसलिए किसानों से अपील की गई है कि अपने पशुओं को इस बीमारी का टीका जरूर लगवाएँ। 

उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियान के तहत चार माह से आठ माह तक उम्र की बछिया व पढ़िया को ब्रूसेल्लोसिस बीमारी से बचाव के लिये टीके लगाए जायेंगे। उन्होंने बताया यह बीमारी होने से गाय व भैंस में गर्भावस्था के अंतिम तीन महीनों में गर्भपात हो जाता है। नर पशु भी इस बीमारी के शिकार होते हैं, जो मादा पशुओं में भी बीमारी फैलाने का कारण बनते हैं। जिन पशुओं को यह टीके लग जाते हैं, उन्हें पूरे जीवन में ब्रूसेल्लोसिस की बीमारी नहीं होती है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

था बहुत शोर कि ग़ालिब के उड़ेंगे पुर्जे

  और मुल्क में होली भी हो गयी और जुमे की नमाज  भी लेकिन ग़ालिब के पुर्जे नहीं उड़े। ग़ालिब ने खुद लिखा था -  था बहुत शोर कि ग़ालिब के उड़ेंगे पुर...