बुधवार, 29 दिसंबर 2021

मूर्ति एवं चित्रकला प्रदर्शनी सांस्कृतिक संचेतना का संचार करती हैं - अपर संचालक मौर्य

मूर्तिकला एवं चित्रकला प्रदर्शनी के द्वितीय चरण का समापन 


 ग्वालियर। रंग शिल्प समिति एवं ग्वालियर स्मार्ट सिटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कला समारोह के दूसरे चरण की मूर्ति कला एवं चित्रकला प्रदर्शनी का समापन आज अपराहन 2-00 बजे अपर संचालक जनसंपर्क जी एस मौर्य के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ स  उन्होंने कला समारोह के आयोजकों को साधुवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में बौद्धिक और सांस्कृतिक संचेतना का संचार करते हैं I  उन्होंने कलाकृतियों में समकालीन चेतना की भी सराहना की स  उल्लेखनीय है कि द्वितीय चरण की समूह प्रदर्शनी में नगर के प्रख्यात मूर्तिकार और कलाकारों की पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई I

समापन अवसर पर कलाप्रेमी समाजसेवी भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी ने भी कलाकृतियों का अवलोकन किया स  फाइन आर्ट कॉलेज के प्राचार्य श्री मधुसूदन शर्मा, रंग शिल्प समिति के अध्यक्ष श्री के पी श्रीवास्तव, प्रख्यात कलाकार सर्वश्री श्रीपाद मुकंद भांड, उमेंद्र वर्मा, आलोक शर्मा, गिरिराज गुप्ता, डॉक्टर संजय धवले,रमन भटनागर, सुभाष अरोड़ा, श्रीमती शोभा सक्सेना, स्नेह लता यादव, जिज्ञासा जादौन एवं  राजबाला  अरोरा भी इस अवसर पर उपस्थित थी I

केपी श्रीवास्तव और डॉक्टर संजय धवले की युगल प्रदर्शनी का उद्घाटन 30 दिसंबर को 

रंग शिल्प समिति और ग्वालियर स्मार्ट सिटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 15 दिवसीय कला समारोह के तीसरे चरण में डॉ संजय धवले और केपी श्रीवास्तव की युगल प्रदर्शनी का उद्घाटन ग्वालियर स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती जयति सिंह के कर कमलों द्वारा गुरुवार 30 दिसंबर को सायं 4-00 बजे होगा स चार दिवसीय यह युगल प्रदर्शनी प्रतिदिन प्रातः 11-00 बजे से सायं 7-30 बजे तक  दर्शकों के लिए खुली रहेगी स  समिति नगर के सभी कला प्रेमियों से प्रदर्शनी का अवलोकन कर इस अवसर का लाभ उठाने का आग्रह करती है I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

श्रीवैदिक फाउण्डेशन ने बांटे गरीब बस्ती में कपड़े

ग्वालियर। श्री वैदिक फाउंडेशन के द्वारा डीडी नगर गरीब बस्तियों में गर्मियों के कपड़े वितरित किये गये। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउण्डेशन की ...