यातायात प्रबंधन के लिये लोगो को विश्वास में लेकर करें कार्रवाई

गूगल मीट के माध्यम से यातायात प्रबंधन की सांसद  शेजवलकर ने की समीक्षा 

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर / यातायात प्रबंधन के लिये सभी से चर्चा कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने यातायात प्रबंधन के संबंध में गूगल मीट के माध्यम से आयोजित बैठक में यह बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में जिन बिंदुओं पर निर्णय हो गया है उस पर अमल भी तेजी के साथ किया जाए। जिन विभागों को कार्य करने की जवाबदारी सौंपी गई थी, उनके द्वारा किए गए कार्य की भी समीक्षा की जाए। 

क्षेत्रीय सांसद श्री शेजवलकर ने गूगल मीट के माध्यम से यातायात प्रबंधन के लिये ठोस रणनीति बनाकर कार्य करने की बात भी कही। गूगल मीट के माध्यम से आयोजित इस बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल, एडीएम श्री एच बी शर्मा, एडिशनल एसपी सुश्री हितिका वासल सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

सांसद श्री शेजवलकर ने बैठक में यह भी कहा कि यातायात में बाधक जो विद्युत पोल हैं उनको शिफ्ट करने की कार्रवाई शीघ्रता से की जाए। इसके लिये आवश्यक हो तो ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से भी चर्चा कर नगर निगम तत्परता से उक्त कार्य को पूर्ण करे। दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र (ब्लैक स्पॉट) को ठीक करने की कार्रवाई भी शीघ्रता से की जाए। सभी ब्लैक स्पॉट क्षेत्र के आसपास सूचना पटल लगाने का कार्य भी शीघ्र किया जाए। 

बैठक में यह भी कहा गया कि तीन पहिया वाहन टेम्पो का 10 साल के बाद नवीनीकरण न करने के निर्णय का पालन भी सुनिश्चित किया जाए। शहर में ऐसे कितने वाहन हैं उन्हें चिन्हित कर हटाने की कार्रवाई भी पुलिस एवं परिवहन विभाग करे। महाराज बाड़े पर ऑटो टेम्पो प्रतिबंध के संबंध में दोनों यूनियनों के पदाधिकारियों से चर्चा कर आम सहमति बनाई जाए, उसके बाद ही कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। 

सांसद श्री शेजवलकर ने बैठक में यह भी कहा कि नगर निगम द्वारा शहर में पाँच स्थानों पर मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण तो किया गया है लेकिन इनमें पार्किंग नहीं हो रही है। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम संयुक्त रूप से कार्रवाई कर सभी पार्किंगों में नागरिक पार्किंग करें ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके लिए आवश्यक हो तो सड़क पर पार्किंग करने वालों के विरूद्ध जुर्माने की कार्रवाई भी की जाए। 

बैठक में उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नगर निगम यह भी देखे कि शहर में जगह-जगह बस स्टॉप बने हुए हैं, जिस पर वाहन नहीं रूकते हैं केवल प्रचार का कार्य किया जा रहा है। इन सभी बस स्टेण्डों का सर्वेक्षण कराया जाकर जिनकी आवश्यकता नहीं है उन्हें स्थानांतरित करने का कार्य भी किया जाए। पुलिस विभाग टेम्पो स्टेण्ड के लिये भी जगह चिन्हित करे और उसका प्रचार-प्रसार भी किया जाए। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में बताया कि शहर में ई-रिक्शा के लिये भी मार्ग निर्धारित किए गए हैं। निगम की सभी पार्किंगों में वाहन पार्क हों, इसके लिये संयुक्त रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जो निर्णय लिए गए हैं उसकी समीक्षा कर सभी निर्णयों का पालन सुनिश्चित कराया जायेगा। 

कलेक्टर श्री सिंह ने यह भी कहा कि जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में पुन: यातायात की बैठक आयोजित कर जिन बिंदुओं पर निर्णय हो गया है उसकी जानकारी भी उपलब्ध कराई जायेगी। इसके साथ ही यातायात प्रबंधन के लिये किए गए सर्वेक्षण में 100 विद्युत पोल चिन्हित किए गए हैं, जिनसे यातायात प्रभावित हो रहा है, उनको शिफ्ट करने का प्रस्ताव भी शासन स्तर पर भेजा गया है। 

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी और नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल ने भी यातायात प्रबंधन के लिये किए जा रहे विभागीय प्रयासों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अभद्राचार्य के श्रीमुख से एक भद्र टिप्पणी

  चित्रकूट के गिरधर मिश्रा यानि जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के प्रति मेरे मन में श्रद्धा का भाव लेशमात्र भी नहीं है ,लेकिन उनकी विद्व्ता  ...