कचरा उठाते नही है कचरा शुल्क लगाते है

गली मोहल्लो में लगा हुआ है कचरे का ढेर: डाॅ. देवेन्द्र शर्मा

ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा ने नगर निगम द्वारा गार्बेज शुल्क लगाए जाने का विरोध करते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा कचरा उठाया नही जा रहा, कचरा शुल्क लगाया जा रहा है, कांग्रेस इस शुल्क का विरोध करेगी।

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा ने नगर निगम को चेतावनी देते हुए कहा कि पहले से ही जनता अनेक टेक्सो से परेशान है, पूर्व में भी कंाग्रेस ने गार्बेज शुल्क का कड़ा विरोध किया था, ग्वालियर से टेक्स के नाम पर जितनी धनराशि वसूल की जा रही है उतनी सुविधा नही दी जा है, इंदोर माॅडल के नाम पर इंदोर जाकर लाखों रू खर्च किए जा रहे है, जनमानस द्वारा जमा कराए गए टेक्स की धनराशि का उपयोग निगम अपने हितों के लिए कर रहा है, गली मोहल्लो और चैराहो पर कचरे का ढेर लगा हुआ है, जब ग्वालियर का नागरिक सफाई कर, भवन निर्माण कर, सम्पति कर, जलकर जैसे अनेक प्रकार के टेक्स जमा कर रहा है तो टेक्स के रूप में वसूल की जा रही धनराशि का उपयोग जनता को सुविधा देने के लिए क्यों नही किया जा रहा है, और कितना टेक्स लगाओगे, कचरा कब उठाओगे। लोगो का व्यापार ठप्प पड़ा हुआ है, ऊपर से टेक्स की मार सरकार द्वारा दी जा रही है। 

शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि निगम द्वारा शिक्षा उपकर, नगरीय विकास उपकर, कचरा शुल्क. सहित समेकित कर, सम्पति कर, सीवेज कर इसके अलावा जल कर, सफाई कर, रोशनी कर जैसे अनेक प्रकार के टेक्स भवन के मूल्यांकन के बाद टेक्स बढ़ाए जाते है अगर किसी के मकान चार मंजिल का तो उसका टेक्स चार गुना हो जाता है, इन सभी करो का कम किया जाए।  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...