वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला हॉकी टूर्नामेंट 2021-22 का शुभारंभ रविवार को हुआ
रविकांत दुबे AD News 24
यदि आप सक्सेस चाहते हैं तो फोकस, गोल पर ही करना होगा। जो लोग सीधे लक्ष्य पर निशाना लगाते हैं वही सफ़लता की इबारत लिखते हैं। यह बात जेयू के कुलसचिव डॉ सुशील मन्डेरिया ने कही। वह कंपू खेल परिसर में वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला हॉकी टूर्नामेंट 2021-22 के शुभारंभ अवसर पर अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेयू के प्रभारी कुलपति प्रो जेएन गौतम रहे। विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी हसरत कुरैशी रहे। जेयू के कार्यपरिषद सदस्य डॉ शिवेंद्र सिंह राठौड़, वीरेंद्र गुर्जर विशेष रूप से मौजूद रहे।
आयोजन सचिव डॉ केशव सिंह गुर्जर ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में डॉ केके तिवारी, डॉ सतीश गुप्ता, डॉ त्रिलोक सिंह चाहर, डॉ हरेंद्र सिकरवार, डॉ प्रमोद नरवरिया, डॉ दिवाकर पाल , डॉ उमाशंकर त्रिपाठी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ मनोहर कटारिया ने, जबकि आभार डॉ लखविंदर सिंह ने व्यक्त किया।
*टीम स्पिरिट जरूरी*
प्रभारी कुलपति प्रो जेएन गौतम ने कहा कि खेल को खेल भावना से ही खेलें साथ खेल में टीम स्पिरिट बहुत जरूरी है।
*एलइनआईपीई ग्वालियर ने महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी बिकानेर की टीम को पेनल्टी शूटआउट में 4- 1 से हराकर ज़ीत दर्ज की*
रविवार को शुरू हुए वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला हॉकी टूर्नामेंट में कुल 5 राज्यों की 37 टीमों ने भाग लिया है। टूर्नामेंट के पहले दिन का पहला मैच केबीसी नार्थ महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी जलगांव और बृजभूमि यूनिवर्सिटी भरतपुर के बीच हुआ, जिसमें केबीसी 3- 2 से विजयी हुई।
अगले मैच में एलएनाईपीई ग्वालियर ने महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर को पेनल्टी शूटआउट में 7- 5 से हराकर जीत दर्ज की।
तीसरे मैच में बीए औरंगाबाद यूनिवर्सिटी,
एमके भावनगर यूनिवर्सिटी को 5- 1 से हराकर विजेता बनी।
अंतिम मैच में देवी अहिल्याबाई यूनिवर्सिटी इंदौर ने गुजरात यूनिवर्सिटी अहमदाबाद को 2- 0 से हराकर ज़ीत अपने नाम की।
*कल सुबह से शुरू होंगे मैच*
कंपू खेल परिसर के टर्फ पर चल रहे वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला हॉकी टूर्नामेंट 2021-22 के दूसरे दिन के मैच सोमवार सुबह 7.30 बजे से शुरू होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें