प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के हित में कारगर कदम उठाए – कुशवाह

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार  शिक्षक संगोष्ठी में शामिल हुए 

रविकांत दुबे  AD News 24


ग्वालियर / उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के लोकव्यापीकरण के लिये कृत संकल्पित हैं। सरकार ने शिक्षकों के हित में भी कारगर कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा कर्मियों को अध्यापक बनाया है और उन्हें सम्मानजनक वेतन भी दिया जा रहा है। श्री कुशवाह शिक्षक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। 

शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन रविवार को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश द्वारा यहाँ डॉ. भगवत सहाय सभागार में किया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने शिक्षक संघ को भरोसा दिलाया कि उनकी जायज मांगों को पूरा कराने में उनकी ओर से हर संभव सहयोग मिलेगा। 

इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी व पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और शिक्षक संघ के पदाधिकारी मौजूद थे। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...