उत्सव जैसा माहौल है मुक्ति धाम में क्षेत्रीय लोग आते हैं देखने के लिए

रविकांत दुबे AD News 24

*भजन एवम् राम धुन  लगातार बज रहीं हैं*
*विभिन्न प्रकार की लाईटों से रोशन है लक्ष्मी गंज मुक्ति धाम*
* आसपास के लोग भी दीप प्रज्जवलित कर दे  रहे हैं दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि*

*शंकरा ज्योति मुक्तेश्वर महादेव द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लक्ष्मी गंज मुक्ति धाम में क्रिसमस से लेकर नया साल तक सम्पूर्ण लक्ष्मी गंज मुक्ति धाम को दूधिया रोशनी एवम् रंग बिरंगी रोशनी और अन्य प्रकार की लाईटों से रोशन किया गया है  सम्पूर्ण मुक्ति धाम रोशनी से जगमागायेगा इस आयोजन की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए चरण सेवक संस्था के  संजय कट्ठल  ने   जानकारी देते हुए बताया कि हर बर्ष की तरह इस बर्ष भी संस्था द्वारा सम्पूर्ण दिवंगत आत्माओं शन्ति के लिए लक्ष्मी गंज मुक्ति धाम में राम धुन का एवम् भजनों का आयोजन आयोजित किया जा रहा है लगातार राम धुन और भजनों को 8 दिन तक ओडियो सिस्टम के माध्यम से बजाया  जा रहा है  जो अन्दर और बहार सभी जगह गुजेगा संजय कट्ठल ने बताया कि इस आयोजन को संस्था द्वारा विगत 12 साल से लगातार इस दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए आयोजन आयोजित किया जाता है इस आयोजन को बड़े दिन क्रिसमस से लेकर नवबर्ष तक सम्पूर्ण लक्ष्मी गंज मुक्ति धाम को दूधिया रोशनी एवम् रंग बिरंगी रोशनी से जगमागायेगा इस आयोजन के तहत् आप पास रहने वाले क्षेत्रीय नगरिक भी लाइटिंग को देखने आते हैं और सेल्फी भी लेते हैं और दीपक भी लगा रहे हैं संस्था के संजय कट्ठल ,शीतल जैन, नज़र ख़ान, जीतू कुचिया धीरज गोयल अशोक जैन पूरन पाल धर्मेन्द्र सारस्वत ने सभी से अनुरोध किया है कि एक बार लक्ष्मी गंज मुक्ति धाम में शाम 5 बजे के बाद लाइटिंग देखने ज़रूर पधारे यहां आयोजन 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक आयोजित होगा जहां आप सुखद अनुभव प्राप्त होगा*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...