शतप्रतिशत टीकाकरण ही सर्वोच्च प्राथमिकता है – प्रभारी मंत्री सिलावट

 सब मिलकर करें प्रयास ताकि तीसरी लहर आए ही नहीं

प्रभारी मंत्री  सिलावट ने क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों को किया संबोधित

रविकांत दुबे  AD News 24
ग्वालियर / प्रदेश के जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री  तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर एवं हरदा जिले की क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों से कहा है कि शतप्रतिशत लोगों को कोरोना के दोनों टीके लगाना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सब मिलकर करें प्रयास ताकि कोविड की तीसरी लहर आ ही न पाए। मंत्री  सिलावट ने गुरूवार को इंदौर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्वालियर एवं हरदा जिले के क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों से चर्चा करते हुए यह बात कही। 
मंत्री  तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि पिछले दिनों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस आ रहे हैं। कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। अलग-अलग लोकेशन पर मरीज मिले हैं। यह हमें आगाह करने के लिए काफी है। कोरोना टेस्ट हम लगातार कर रहे हैं। जो लक्षण दिखाई दे रहे हैं वह आने वाले संकट की आहट हैं। जरूरी है कि हम प्राण-प्रण से पूरी सावधानी रखें।प्रभारी मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण और टीकाकरण की वर्तमान स्थिति और नए वेरिएंट के प्रसार के संबंध में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों को मालूम होना जरूरी है।मास्क लगवाने जनता के बीच जाएँ जनप्रतिनिधि और अधिकारीप्रभारी मंत्री  तुलसीराम सिलावट ने कहा कि मैं मास्क लगाने के प्रति जन-जागरूकता के लिए निकलूँगा। आप भी मास्क लगाएँ और लोगों को मास्क लगाने का आग्रह करें। मास्क के फायदे ही फायदे हैं। इलाज की व्यवस्था हम करेंगे ही, ये उपाय अभी हम कर लेंगे तो संक्रमण ज्यादा नहीं फैलेगा।अस्पतालों में जाकर देखें व्यवस्थाएँप्रभारी मंत्री  तुलसीराम सिलावट ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट के बारे में सावधानी जरूरी है। सभी सावधानियाँ और व्यवस्थाएँ करने के मैंने निर्देश दिए हैं। संबंधित अधिकारी अस्पताल जाकर, देखेंगे कि वहाँ व्यवस्था कैसी है। मेरे लिए वैक्सीन के सेकंड डोज लगाने से बड़ा कोई काम नहीं है इसे हर हालत में पूरा करिए। बाकी सभी व्यवस्थाएँ करने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। अस्पतालों का निरीक्षण कर औषधियों की व्यवस्था, उपकरणों की उपलब्धता और ऑक्सीजन संयंत्रों के कार्यशील रहने की जानकारी प्राप्त करें।अनावश्यक भीड़ से बचें नागरिक
प्रभारी मंत्री  तुलसीराम सिलावट ने कहा कि बच्चों की स्कूल में उपस्थिति संख्या 50 प्रतिशत की गयी है, क्योंकि उन्हें टीका नहीं लगा है। मैं प्रतिबंध लगवाना भी नहीं चाहता। शादी-विवाह और बाजार में आपत्ति नहीं है, लेकिन अनावश्यक भीड़ से बचें। संक्रमण का प्रसार न हो इसके लिये हमें लोगों को शिक्षित करना पड़ेगा। मास्क लगाकर, सावधानी रखकर, हम बड़े संकट से बच सकते हैं। हमारे पास पर्याप्त मात्रा में दवाइयाँ उपलब्ध हैं।

जिलों में मॉक ड्रिल करें

जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री  तुलसीराम सिलावट ने कहा कि सभी के लिए सेकेण्ड डोज़ लगना जरूरी है, यह सबसे बड़ी प्राथमिकता है। व्यवस्थाएँ चाक-चौबंद रखें, लहर न आने दें, यही चुनौती है। मीडिया भी जनता को शिक्षित कर पूर्व के अनुसार सहयोग दें। यह पुण्य का कार्य होगा, सावधानी रखें, प्रयासों में कमी न हो। नए वेरिएंट से हम सभी चिंतित हैं, लेकिन सावधान रहें। जन-प्रतिनिधि और क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों के सदस्य फेस मास्क का उपयोग करने और घर-घर दस्तक देकर वेक्सीन का दूसरा डोज लगवाने प्रेरित करें। बार-बार हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान दें। अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। सभी ऑक्सीजन प्लांट कार्यशील रहें। संक्रमण की आशंका को ध्यान में रखकर सजग-सतर्क रहें।
    ग्वालियर कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्वालियर जिले में 7 ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह तैयार होकर कार्य करने की स्थिति में हैं। क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों ने भी इसका अवलोकन किया है। इसके साथ ही जिले में लगभग 6 हजार बिस्तरों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। शासकीय अस्पतालों, निजी अस्पतालों के साथ-साथ नर्सिंग कॉलेजों में भी पर्याप्त पलंग की व्यवस्था की गई है। क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों ने भी बैठक में अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए।

बैठक में ये थे उपस्थित


    प्रभारी मंत्री  तुलसीराम सिलावट की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ग्वालियर के एनआईसी कक्ष से क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्य, भाजपा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष  कौशल शर्मा, पूर्व विधायक  मुन्नालाल गोयल, पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल,  मदन कुशवाह,  मोहन सिंह राठौर शामिल हुए। इसके साथ ही कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त  किशोर कान्याल, एडीएम  इच्छित गढ़पाले, डीन मेडीकल कॉलेज डॉ. समीर गर्ग, अधीक्षक जेएएच डॉ. आर एस धाकड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...