कोविड के प्रथम व द्वितीय डोज से कोई भी शासकीय कर्मचारी वंचित नहीं रहना चाहिए

संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना ने संभागीय बैठक में दिए अधिकारियों को निर्देश 

रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर / कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिये सभी का टीकाकरण आवश्यक है। टीकाकरण महाअभियान भी प्रदेश में निरंतर चलाए जा रहे हैं। सभी संभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके कार्यालय के समस्त स्टाफ का टीकाकरण हो, इसके साथ ही स्टाफ के लोग अपने परिजनों का भी टीकाकरण अवश्य कराएँ। कार्यालयो में आने वाले लोगों को भी टीकाकरण के लिये प्रेरित किया जाए। किसी भी कार्यालय में अगर कोई कर्मचारी टीकाकरण से वंचित पाया गया तो संबंधित विभागीय अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी । 

संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने बुधवार को मोतीमहल के मानसभागार में ग्वालियर-चंबल संभाग के संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए हैं। बैठक में सभी विभागों के संभागीय अधिकारी सहित संभागीय उपायुक्त एवं संयुक्त आयुक्त उपस्थित थे। 

संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने यह भी निर्देश दिए हैं कि अंकुर अभियान के तहत ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में वृक्षारोपण का अभियान निरंतर चलता रहे। जिलों में किए जा रहे वृक्षारोपण की जानकारी भी संभागीय आयुक्त कार्यालय को भेजी जाए। अभियान के तहत जिन विभागों को वृक्षारोपण के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं उसकी पूर्ति कर फोटो सहित जानकारी वॉट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराई जाए। 

संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने बैठक में कहा है कि विद्युत बचत के लिए सोलर ऊर्जा का उपयोग अधिक से अधिक किया जाए। शासकीय कार्यालयों में सोलर ऊर्जा के प्रस्ताव तैयार कर कार्य कराया जाए। बैठक में अंतरविभागीय समन्वय के संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी विभाग को कोई समस्या हो तो बैठक में अवश्य बताएं। अनावश्यक रूप से छोटे-छोटे कामों के लिये पत्र व्यवहार न कर अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में चर्चा कर कार्यों में गति लाएं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...