गिरवाई में बनेगा अत्याधुनिक नया थाना लोगो को मिलेगी सहूलियत - मंत्री भारत सिंह

   राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने किया थाना भवन का भूमिपूजन

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर।  गिरवाई में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नया थाना भवन बनने से अपराध पर रोकथाम लगने के साथ -साथ स्थानीय निवासियों को भी सहूलियत मिलेगी। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  भारत सिंह कुशवाह ने कही। श्री कुशवाह ने  गिरवाई थाना भवन के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।


ष्राज्य योजना आयोगष् के अंतर्गत लगभग एक करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से गिरवाई थाना भवन का निर्माण किया जाएगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में  पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी सहित पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधिगण  व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आप भरोसा कर सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...