शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा मौका

  रोजगार कार्यालय में 29 दिसम्बर को प्लेसमेंट ड्राइव 

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर / आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के तहत जिला रोजगार कार्यालय द्वारा यशस्वी अकादमी फॉर टैलेन्ट मैनेजमेंट (पीपीपी) के सहयोग से शहरी क्षेत्र के आवेदकों के लिये 29 दिसम्बर को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है। इस दिन यह रोजगार मेला प्रात: 11 बजे से गोले का मंदिर - मुरैना लिंक रोड पर गदाईपुरा स्थित रेडीमेड गारमेंट पार्क परिसर में आयोजित होगा। प्लेसमेंट ड्राइव में पाँचवी कक्षा से लेकर बीई सिविल, डिप्लोमा सिविल, एमएससी, बीएससी व अन्य विषयों के स्नातक योग्यताधारी युवक-युवतियों के लिये नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे। चयनित युवाओं को विभिन्न पदों के अनुसार 8 हजार से लेकर 40 हजार रूपए तक का वेतन मिलेगा। 

उपसंचालक जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्लेसमेंट ड्राइव में 7 कंपनियां बेरोजगार युवाओं को नौकरी के लिए चयनित करने आ रही हैं। भारत-पे कंपनी द्वारा फील्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव, एयरटेल द्वारा टीम लीडर, यूरेका फोर्ब्स व टाटा स्काई द्वारा सेल्स मार्केटिंग, अमेजन द्वारा फील्ड सेल्स एक्जीक्यूटिव व अकाउण्ड ओपनिंग, सिनेटस लेबोरेटीज इंडिया प्रा.लि. द्वारा लैब टेक्नीशियन व रिशेप्सनिस्ट,  ईगल सिक्यूरिटी सर्विसेज द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड, सुपरवाइजर व हैल्पर और फास्ट डायल कंपनी द्वारा एक्जीक्यूटिव के पदों की भर्ती की जायेगी।  

प्लेसमेंट ड्राइव में आने वाले सभी युवक-युवतियों से आग्रह किया गया है कि वे मास्क लगाकर आएँ और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। साथ ही अपनी शैक्षणिक योग्यता और अन्य प्रमाण पत्रों को जरूर साथ में लेकर जाएं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

22 दिसंबर 2024, रविवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:11 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:28 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...