तहसील भवन निर्माण के लिए सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण

लगभग 1.18 हैक्टेयर बेशकीमती सरकारी जमीन मुक्त कराई 

      रविकांत दुबे AD News 24

    ग्वालियर। तानसेन तहसील भवन का निर्माण हस्तिनापुर में किया जायेगा। राजस्व विभाग एवं हस्तिनापुर पुलिस थाना के संयुक्त दल द्वारा तहसील भवन के लिए लगभग 1.18 हैक्टेयर  भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई। इस जमीन की कीमत लगभग 14 लाख रूपए आंकी गई है। 

अपर जिला दण्डाधिकारी श्री इच्छित गढपाले ने बताया कि हस्तिनापुर में मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित इस सरकारी जमीन पर गांव के कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर खेती की जा रही थी। राजस्व दल ने मौके पर पहुँचकर विधिवत जमीन का सीमांकन किया और जमीन से अतिक्रमण हटवाकर पीआईयू के उपयंत्री श्री यशवंत सिंह राजपूत को तहसील भवन निर्माण के लिये आधिपत्य सौंपा। इस कार्यवाही को तहसीलदार तानसेन तहसील श्रीमती वंदना यादव व  राजस्व निरीक्षक श्री शिवसिंह कोरकू, क्षेत्रीय पटवारी तथा हस्तिनापुर थाना पुलिस ने अंजाम दिलाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 दिसंबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:13 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:30 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...