प्रदेश वासियों को वैक्सीन का बुस्टर डोज दिया जाय: कैट

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर  । कोन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश के नागरिकों को एक निश्चित आयू वर्ग के ऊपर वैक्सीन का तीसरा बुस्टर डोज दिया जाना लागू किया जाय।

 कैट मघ्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, संयुक्त अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, महामंत्री मुकेश अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री गोविन्ददास असाटी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में यह मांग की है कि कोविड संक्रमण का अंदेशा जो कि सभी को भयभीत कर रहा है, इससे प्रदेश में लोकडाउन ना लगे और आर्थिक गतिविधियां प्रभावित न हा,े एक निश्चित आयू वर्ग से ऊपर के प्रदेश वासियों को वैक्सीन का तीसरा बुस्टर डोज लगाये जाने की स्वीकृति प्रदान की जाय।

 कैट ने केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री सहित मध्यप्रदेश से भारत सरकार में केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेन्द्र खटीक, केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल आदि को पत्र लिखकर भारत सरकार द्वारा बुस्टर डोज दिये जाने की मांग की है ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

दो जिस्म, एक जान की जबरदस्त नयी कहानी

तिरुपति मंदिर में हुई भगदड़ के बड़े में क्या लिखना ? जो मरे उन्हें भगवान ने मोक्ष  प्रदान कर ही दिया होगा । जो बच गए हैं वे मोक्ष  पाने के लिए...