बैंकों द्वारा रेजगारी जमा नहीं करने से व्यवसाई हो रहे हैं परेशान - एमपीसीसीआई

भारतीय रिजर्व बैंक को एमपीसीसीआई ने लिखा पत्र

ग्वालियर । ग्वालियर में विगत्‌ दो-तीन वर्ष से बैंकों द्वारा व्यवसाईयों से रेजगारी जमा नहीं किए जाने से उनके पास बहुत अधिक मात्रा में रेजगारी एकत्रित हो गई है । इस रेजगारी (चिल्लर) को बैंक की कोई भी शाखा लेने के लिए तैयार नहीं है । इस समस्या के समाधान हेतु एमपीसीसीआई ने भारतीय रिजर्व बैंक, मुम्बई को पत्र लिखकर, सभी बैंकों की शाखाओं को निर्देशित करने की माँग की है ।

एमपीसीसीआई, अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि बैंकों द्वारा रेजगारी जमा नहीं करने के कारण छोटे-छोटे दुकानदार काफी परेशान हैं क्योंकि बैंकों द्वारा लगातार इसे लेने में आनाकानी की जा रही है । बैंकों द्वारा रेजगारी जमा नहीं किए जाने के कारण ग्राहक भी इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं, जिससे व्यवसाईयों को आर्थिक नुक्सान का सामना भी करना पड़ रहा है ।

पदाधिकारियों ने रिजर्व बैंक से शहर के छोटे-छोटे दुकानदारों की इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए रेजगारी जमा करने हेतु सभी बैंकों की शाखाओं को निर्देशित करने की माँग की है, जिससे कि शहर के व्यवसाईयों के पास एकत्रित हजारों रुपये की रेजगारी बैंकों में जमा हो सके और दुकानदार, उसके बदले में नोट प्राप्त कर सकें ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मनोज श्रीवास्तव पर मोहन की कृपा

' सेवा कीजिये तो मेवा जरूर मिलती है ' ,ये हमारे बुजुर्गों  का अनुभवजन्य वाक्य है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक पूर्व अधिकारी मनोज श्र...