बुधवार से ठंड से कुछ राहत मिलने के आसार

भोपाल। हवाओं का रुख उत्तरी बना रहने से मध्य प्रदेश में क ड़ाके की ठंड बरकरार है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम 1.3 डिग्रीसेल्सियस तापमान नौगांव में दर्ज किया गया। सतना, रीवा, सागर, भोपाल, खंडवा, खरगोन, रतलाम, दतिया में शीत लहर रही। उमरिया, खजुराहो, नौगांव, सिवनी, ग्वालियर में तीव्र शीत लहर का प्रभाव रहा। धार, खंडवा, मलाजखंड में शीतल दिन रहा। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान पर सक्रिय है। चार दिन में दो अन्य पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है। जिसके चलते बुधवार से तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी। इससे ठंड से राहत मिलेगी। 27 दिसंबर से प्रदेश में कहीं-कही बारिश होने के भी आसार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...