केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दोपहर आएंगे ग्वालियर

शंकरपुर में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम का करेंगे निरीक्षण

ग्वालियर ।केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार से चार दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आ रहे हैं। वह गुरुवार दोपहर बाद दिल्ली से विमान के जरिए ग्वालियर पहुंचेंगे। यहां से वह सीधे शंकरपुर हाइवे पर बन रहे क्रिकेट स्टेडियम जाएंगे। यहां क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे। साथ ही किए जा रहे कार्यो की समीक्षा करेंगे। यहां से निरीक्षण करने के बाद वह सीधे जयविलास पैलेस पहुंचेंगे। यहां कुछ चुनिंदा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आराम करेंगे। इसके बाद वह 10 और 11 दिसंबर को भी शहर में विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद 12 दिसंबर को वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। ग्वालियर में वह विकास कार्यो की समीक्षा भी करेंगे। इस दौरान प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिवालट ग्वालियर पहुंच गए हैं। साथ ही ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे। केन्द्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के चार दिवसीय कार्यक्रम कुछ प्रकार रहेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...