हिम्मत, हौंसला , बुद्धि और विवेक से आगे बढ़ें बेटियां - इमरती देवी

 बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ बेटों को संस्कारित करने की आवश्यकता - समीक्षा गुप्ता
बेटी संरक्षण दिवस पर प्रतिभावान बेटियों का हुआ सम्मान, छात्राओं को बांटी पाठ्य सामग्री



   र           रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर / आज बेटियां हर वो काम कर सकती है, जिसके लिए मां-बाप बेटों पर निर्भर होते हैं। इसलिए बेटियां को भी वही संस्कार, लालन-पालन व शिक्षा दें, जो हम बेटों के लिए सोचते हैं। बेटियां हर कार्य करने में सक्षम हैं। बेटियां हिम्मत, हौंसला , बुद्धि और विवेक से आगे बढ़ें तो उन्हें आगे बढ़ने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है । उक्त आशय के विचार बेटी संरक्षण दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिंदी विद्यापीठ तिलक नगर में आयोजित बेटी सम्मान कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष श्रीमती इमरती देवी ने प्रतिभावान बेटियों का सम्मान करते हुए व्यक्त किए। 

बेटियों को शिक्षित करने एवं आत्मनिर्भर बनाने तथा उनकी सुरक्षा एवं  सामाजिक विकास के उद्देश्य से पिछले 9 वर्षों से आयोजित किए जा रहे बेटी संरक्षण दिवस का आयोजन आज 30 दिसंबर गुरुवार को पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता फैंस क्लब द्वारा तिलक नगर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिंदी विद्यापीठ, बेटी बचाओ चौराहे के पास किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष श्रीमती इमरती देवी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता बेटी संरक्षण दिवस की प्रेरक एवं कार्यक्रम की संयोजक पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, समाजसेवी श्री राजेश ऐरन, मंडल अध्यक्ष श्री चेतन मंडलोई , श्री सतीश साहू, विद्यालय के प्राचार्य श्री आईसी गुप्ता एवं श्री अशोक जैन उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम की प्रस्तावना श्री राजीव गुप्ता द्वारा प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर 2012 को निर्दयता की पराकाष्ठा को लांघते हुए दिल्ली में पैरामेडीकल की छात्रा के साथ हुई सामूहिक बर्बरता के बाद 13 दिन जिंदगी से जंग लडते हुए निर्भया 29 दिसंबर 2012 को जिंदगी से हार गईं और पूरे देश में बेटियों की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक कर गई। तब ग्वालियर की तत्कालीन महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने ग्वालियर की प्रथम नागरिक होने के नाते शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर निर्भया जैसी करोडों प्रतिभावान बेटियों की सुरक्षा व संरक्षण के प्रति समाज को जागरुक करने के लिए प्रतिवर्ष 30 दिसंबर को बेटी संरक्षण दिवस आयोजित कर समाज में जरुरतमंद बेटियों की सहायता करने का संकल्प लिया। तब से लगातार इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 

इसी तारतम्य में इस वर्ष भी पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता फैंस क्लब द्वारा तिलक नगर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिंदी विद्यापीठ, बेटी बचाओ चौराहे के पास किया जा रहा है।  कार्यक्रम में प्रदेश व देश में शहर का नाम रोशन करने वाली शहर की प्रतिभाशाली बेटियों का सम्मान किया गया । इसके साथ  ही विद्यालय की लगभग 300 जरुरतमंद छात्राओं को निशुल्क पाठ्य सामाग्री एवं स्वेटर आदि वितरित किए गए ।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी ने कहा कि बेटियों में पुरुषों को लेकर जो असुरक्षा की भावना है उसे उन्हें त्यागना होगा। अब समय बदल रहा है बेटियां सशक्त हैं, सक्षम हैं और हर क्षेत्र में कार्य करने के लिए तैयार हैं। 

        पूर्व महापौर श्रीमती गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी का निरंतर यह प्रयास होना चाहिए कि बेटी के संरक्षण के साथ ही उन्हें शिक्षित करें। उन्होंने कहा कि बेटियां भी प्रकृति का ही एक हिस्सा है यदि हम प्रकृति से खिलबाड करेगें तो समाज का पतन होना निश्चित हैं। घर की बेटी को संस्कारित करने की चिंता हम सबकी होती है, लेकिन यदि हम बेटों को भी संस्कारित करने की चिंता कर लें तो देश में निभर्या कांड जैसी घटनाएं अपने आप ही कम हो जाएंगी। 

        उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों की चिंता करते हुए बेटी बचाओ, बेटी पढाओ का नारा दिया जो कि आज देशभर में गूंज रहा है। उन्होंने कहा कि हम आज भी बेटियों को बेटों से बराबरी का दर्जा नहीं दे पा रहे हैं यही कारण है कि आज भी बेटों के मुकाबले बेटियों की संख्या कम है। इस अवसर पर श्रीमती साधना सांडिल्य, जानवी रोहिरा, श्रीमती ममता आर्य, श्रीमती मोना शर्मा बड़ी संख्या में समाजसेवी महिलाएं, पुरुष एवं विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं एवं छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे। 

बेटियों ने रैली निकाल कर दिया बेटी सुरक्षा का संदेश

बेटी संरक्षण दिवस के अवसर पर बेटियों की शिक्षा एवं सुरक्षा के लिए आयोजित कार्यक्रम में बेटियों के सम्मान के बाद सभी बेटियों ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से रैली निकालकर बेटी बचाओ चौराहे बेटियों की सुरक्षा का संदेश दिया। बेटियों की सुरक्षा का संदेश देने के लिए निकाली गई रैली की अगुवाई पूर्व महापौर एवं कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा की गई। उनके साथ लगभग 300 छात्राओं एवं 1 सैकड़ा से अधिक महिलाओं ने पैदल मार्च कर बेटी सुरक्षा का संकल्प लिया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...