स्वच्छता करना हम सभी का दैनिक कार्य
रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर / ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्नज सिंह तोमर ने ग्वालियर के शिंदे की छावनी क्षेत्र में चलाए गए विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान स्वयं श्रमदान कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हम सभी का दैनिक कार्य है। इसके लिए हमें किसी भी प्रकार की शर्म नहीं करनी चाहिए। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें और स्वस्थ रहें।
नगर निगम द्वारा शिंदे की छावनी चौराहे से रामदास घाटी तक चलाए गए विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने शिंदे की छावनी के नाले की सफाई की तथा नाले की सिल्ट निकलवाई। उन्होंने कहा कि हमें अपने शहर को साफ रखने की जिम्मेदारी स्वयं लेना होगी। तभी हमारे आसपास सफाई रहेगी और हमारा शहर स्वच्छ बनेगा।
श्री तोमर ने आग्रह किया है कि क्षेत्र में यातायात की समस्या सर्वाधिक रहती है, इसलिए सभी ठेले वाले एवं फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले निर्धारित जोन में ही व्यवसाय करें। इससे नागरिकों को भी सुविधा होगी। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने शिंदे की छावनी क्षेत्र के खल्लासीपुरा में पैदल भ्रमण किया और आमजनों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया।
कार्य में लापरवाही बरतने पर जेडओ निलंबित
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शिंदे की छावनी क्षेत्र में भ्रमण के दौरान स्वच्छता के कार्य में लापरवाही पाए जाने पर जोन क्र.-7 के क्षेत्राधिकारी श्री राजीव सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री श्री तोमर को भ्रमण के दौरान यहाँ प्रमुख मार्ग पर सीवर की समस्या मिली वहीं सार्वजनिक शौचालय भी ठीक हाल में नहीं मिले। क्षेत्रवासियों द्वारा भी क्षेत्राधिकारी के कार्य से अप्रसन्नता व्यक्त की गई।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल को क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी श्री सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भ्रमण के दौरान निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।
जरूरतमंदों को मिले योजना का लाभ
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जोन क्र.-7 की विभिन्न गलियों में भी भ्रमण किया और स्वच्छता के साथ-साथ शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में भी लोगों से चर्चा की। उन्होंने एक गरीब महिला से जब चर्चा की तो उन्होंने बताया कि उसका बीपीएल राशनकार्ड नहीं बना है। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करते हुए बीपीएल कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरतमंदों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ समय पर मिले, यह भी अधिकारी सुनिश्चित करें।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा है कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को घर बैठे मिले, यह भी सुनिश्चित करना चाहिए। हितग्राही योजनाओं का लाभ लेने के लिये ऑफिसों के चक्कर ल लगाएँ, यह हमारा दायित्व होना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें