रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने आज शाम महाराजपुरा विमानतल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज्ञापनपत्र देकर आग्रह किया कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला वर्ष 2021-22 की आयोजन तिथि एवं आरटीओ टैक्स में छूट की अधिसूचना अविलंब घोषित की जाए ताकि मेला में व्यापारी अपनी दुकानें लगाने की तैयारी तत्काल शुरू कर सकें। मेला व्यापारियों ने दोनों वरिष्ठ नेताओं को बताया कि चूंकि पूर्व में यह आश्वासन दिया गया था कि इस बार मेला सुनिश्चित तौर पर लगेगा, इस प्रत्याशा में कई व्यापारियों ने अपनी दुकानें लगाना शुरू कर दिया है, इन व्यापारियों का भरोसा टूटना नहीं चाहिए। उन्होंने मेला व्यापारियों की ओर से कोरोना गाइडलाइंस के पालन के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त की। दोनों नेताओं ने पुनः आश्वस्त किया कि मेला की आयोजन तिथि शीघ्रातिशीघ्र घोषित होगी, मेला व्यापारी चिंता न करें।
ग्वालियर मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी ने मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री सिंधिया को ज्ञापन देते हुए कहा कि सिंधिया परिवार की अनमोल विरासत ग्वालियर व्यापार मेला का इस वर्ष का आयोजन अविलम्ब व निर्विध्न सुनिश्चित होना चाहिए। मेला व्यापारियों ने आग्रह किया कि ग्वालियर व्यापार मेला वर्ष 2021-22 की आयोजन तिथि आधिकारिक रूप से अविलंब घोषित की जाए ताकि व्यापारीबन्धु मेला में अपनी दुकानों, स्टॉल, शोरूम की साजसज्जा प्रारंभ कर सकें। मेला में दुकानों की तैयारी में करीब महीना भर लगता है, व्यापारीबन्धु अभी मेला के आयोजन की विधिवत घोषणा की प्रतीक्षा ही कर रहे हैं, कृपया आयोजन तिथि की घोषणा तत्काल की जाए ताकि मेला आयोजन में विलंब न हो। ज्ञापनपत्र देने वालों में कल्ली पण्डित, शाहिद खान, अचल भदकारिया, चन्दन सिंह बैस, देवराज पाल सहित मेला व्यापारी संघ के प्रमुख प्रतिनिधि शामिल थे।
मेला व्यापारी संघ ने ज्ञापनपत्र में यह भी आग्रह किया कि ग्वालियर मेला के ऑटोमोबाइल सेक्टर में आरटीओ टैक्स में छूट की घोषणा प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग द्वारा अतिशीघ्र कर दी जाए ताकि ऑटोमोबाइल व्यापारी शोरूम लगाने की तैयारी कर सकें एवं यहां के डीलर्स कम्पनियों से गाड़ियों की बुकिंग कर सकें।
मुख्यमंत्री चौहान एवं सिंधिया ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही उपरोक्त दोनों बिंदुओं पर आदेश जारी कराएंगे ताकि ग्वालियर मेला का आयोजन प्रारंभ हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें