राज्य शासन की सचिव श्रीमती तिवारी ने किया कन्या छात्रावास परिसर का निरीक्षण

रविकांत दुबे  AD News 24

ग्वालियर / राज्य शासन के जाति कल्याण विभाग की सचिव श्रीमती रेनू तिवारी ने झाँसी रोड़ स्थित शासकीय अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शासकीय सीनियर व जूनियर कन्या छात्रावास तथा शासकीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में निवासरत सभी छात्राओं से रूबरू होकर चर्चा की। साथ ही छात्रावास में मिल रहीं सुविधाओं एवं उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। 

सचिव श्रीमती रेनू तिवारी ने इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षकों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि छात्रावास में निवासरत सभी बालिकाओं को राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत सुविधायें मिलें। इसमें किसी भी तरह की ढ़िलाई न हो। 

निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त जनजाति कल्याण विभाग श्री एच बी शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे। 

मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट उद्यान में आई क्लीन टीम के साथ पौधे लगाए 

ग्वालियर / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट उद्यान श्यामला हिल्स में 'भोपाल आई क्लीन' टीम के साथ पौधे लगाए। उन्होंने करंज और अर्जुन के पौधे लगाए।

भोपाल आईक्लीन टीम को मुख्यमंत्री श्री चौहान वर्ष 2017 में स्वच्छता चेंपियन ट्रॉफी प्रदान कर चुके हैं। यह टीम विद्यार्थियों, गृहणियों, विशेष रूप से युवाओं और अन्य शासकीय सेवकों के सहयोग से शहर को स्वच्छ रखने और पौधा-रोपण में सक्रिय रहती है। संस्था की श्रीमती कल्पना केकरे के साथ श्री भगत सिंह कुशवाह, श्री अरूण नामदेव, श्री अमन मेवाड़ा और श्री अमेया केकरे आदि ने पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान और पर्यावरण प्रेमियों ने पौधे लगाने के साथ ही श्रमदान भी किया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...