रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर आए

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर / देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह का रविवार को ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर आगमन हुआ। श्री राजनाथ सिंह दोपहर लगभग 12.30 बजे विमान द्वारा यहाँ राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचे। 

विमानतल पर केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया और सौजन्य भेंट की। रक्षा मंत्री के स्वागत के लिए सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर भी विमानतल पर पहुँचे थे। साथ ही पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी, साडा के पूर्व अध्यक्ष श्री राकेश जादौन व श्री दीपक शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने रक्षा मंत्री का आत्मीय स्वागत किया। 

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक श्री अविनाश शर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री राजेश हिंगणकर, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी व अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी विमानतल पर मौजूद थे। 

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ग्वालियर से हैलीकॉप्टर द्वारा झाँसी के लिये रवाना हुए और वहाँ स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद अपरान्ह लगभग 3.45 बजे वापस ग्वालियर विमानतल पर पहुँचे। रक्षा मंत्री ने यहाँ से विमान द्वारा नईदिल्ली के लिये प्रस्थान किया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बहनें लाड़ली हैं तो भाई लाडले क्यों नहीं ?

  मध्यप्रदेश में शुरू हुई लाड़ली बहना योजना और उससे मिलती जुलती महतारी योजनाओं ने भाजपा और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा को सत्ता तक पहुंचा दिया ,लेक...