CRPF के बैंड ने आजादी के तरानों की धुन निकालकर किया रोमांचित

 

ग्वालियर l आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में CRPF  ग्वालियर के बैंड द्वारा युवा पीढ़ी में देशभक्ति जागृत करने के उद्देश्य से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान स्थल पर प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। इसी कड़ी में सीआरपीएफ के बैंड ने बीते रोज शिवपुरी शहर के तात्या टोपे पार्क में अपनी प्रस्तुति दी।

सीआरपीएफ के डीआईजी महेन्द्र कुमार टोकस के निर्देशन और सहायक कमाण्डेंट धर्मेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में सीआरपीएफ के बैंड ने देशभक्ति से ओत-प्रोत शानदार प्रस्तुतियां देकर लोगों को रोमांचित कर दिया। बैंड ने आजादी के तरानों की धुन निकालकर कार्यक्रम में मौजूद लोगों के मन में देशभक्ति के जज्बे का संचार कर दिया।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...