सब्जी मंडी कारोबारी संतुष्ट , 114 को मिली दुकानें , पुरानी मंडी स्थल पर डे केयर सेंटर व पार्किंग बनेगी

निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने पत्रकारों से चर्चा की

रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने कहा है कि हजीरा स्थित सब्जी मंडी को लेकर कोई विवाद की स्थिति नहीं है। सभी सब्जी मंडी कारोबारी इंटक मैदान पर शिफ्ट की गई मंडी को लेकर संतुष्ट हैं। वहां 114 सब्जी मंडी कारोबारियों को स्थान  दे दिये गये हैं और वह वहां अपना कारोबार भी कर रहे हैं। बचे लोगों को भी शीघ्र स्थान दे दिया जायेगा।

आज निगम के बाल भवन स्थित सभागार में सब्जी मंडी कारोबारियों के आंदोलन के संदर्भ में पत्रकारों से चर्चा करते हुये निगम आयुक्त ने कहा कि विकास की दौड में परिवर्तन भी जायज है। हम उप नगर ग्वालियर में बेहतर विकास की ओर अग्रसर हैं। कान्याल ने कहा कि जहां से पुरानी मंडी हटाई गई है वहां हम पार्किंग , लायब्रेरी , बच्चों के लिये कोचिंग सेंटर व डे केयर सेंटर बनायेंगे। इसके लिये प्लानिंग कर ली गई है। विकास के लिए एक करोड रूपया क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर ने दिया है, बाकी राशि नगर निगम खर्च करेगा।

निगम आयुक्त ने बताया कि इंटक मैदान वाले स्थान पर नई मंडी के लिये स्थान दे दिये गये हैं, वहां सब्जी कारोबारियों के लिये जन सुविधाएं व पार्किंग अन्य सुविधाएं भी व्यवस्थित की गई हैं। अभी तक 114 दुकानदारों को स्थान दिये गये हैं। आज भी 26 और कारोबारियों को दुकानें दी गई हैं। जल्दी ही कुछ और लोगों को भी दुकानें दी जायेंगी।

किसी की शह पर नहीं , विकास का सोच है मंडी बदलना

निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने इस बात से इंकार किया कि किसी की शह पर मंडी हटाई गई है, उन्होने कहा कि केवल यह विकास का प्रोसेस है, और क्षेत्र में भीड, जाम व अन्य अव्यवस्थाओं से मुक्ति का यह सर्वश्रेष्ठ उपाय है।

कान्याल ने कहा कि पूरे शहर को ट्रेफिक जाम व बेवजह की भीड भाड से मुक्ति दिलाने का प्रयास कर रहे हैं और नगर निगम शहर को स्वच्छता में भी उच्चतम स्तर पर लाना चाहता है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भाजपा की जिला बैठक: कई कार्यक्रमों को मनाने को लेकर हुई चर्चा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  मगढ़। आज स्थानीय नवीन भाजपा कार्यालय में भाजपा की जिला बैठक संपन्न हुई, जिसमें संगठन पर्व व आगामी कार्...