शनिवार, 15 जनवरी 2022

एक शाम राष्ट्र के नाम का देशभक्ति सांस्कृतिक आयोजन 24 जनवरी इंदरगंज चौराहे पर

रविकांत दुबे AD News 24

एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी एवम् संरचना समिति  के संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक बर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के दो दिन पूर्व ग्वालियर की एक शाम राष्ट्र के नाम का देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक आयोजन 24 जनवरी को शाम 5:30 बजे से इंदरगंज चौराहे पर किया जाएगा इस आयोजन की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष संजय कट्टल ने बताया कि इस देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक आयोजन में प्रतिभागी को देश भक्ति गाने पर डांस की प्रस्तुति देनी होगी इस आयोजन में चुनिंदा प्रतिभागियों द्वारा देशभक्ति गीतों पर भी प्रस्तुति दी जायेगी, इसके साथ ही इसमें प्रतिभागी एकल नृत्य, युगल नृत्य, समूह नृत्य की प्रस्तुति मंच से दे सकते हैं इस देशभक्ति के आयोजन के दौरान सम्पूर्ण इंदरगंज चौराहे को तिरंगा थीम पर सजाया जायेगा देशभक्ति के इस आयोजन में जो भी भाग लेना चाहते हैं  जो प्रतिभागी इस आयोजन में भाग ले रहे हैं उनको  सम्पूर्ण ड्रेस में आना होगा और   मंच से अपनी प्रस्तुति देनी होगी  इस आयोजन इस आयोजन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अलोहा अबेकस सेंटर भारद्भाज हाउस पटेल नगर सिटी सेन्टर पर किया जाएगा या इस नंबर पर सम्पर्क  8889219871 कर सकते हैं इस आयोजन को पूर्ण रूप से कारोना गाइड लाइन के अनुसार आयोजित किया जाएगा सभी लोगों को मास्क नि शुल्क वितरण किए जायेंगे और सेनेटाइजर का भी बंदोबस्त किया गया है संस्था के अशीष पारिख अशोक जैन राजेश त्रिपाठी धीरज सर ने बच्चों से देश भक्ति के इस भव्य आयोजन में भाग लेने की अपील की है l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

22 अप्रैल 2025, मंगलवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:49 बजे   *सूर्यास्त :-* 18:49 बजे  श्रीविक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत...