बाल भवन में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर । मतदाताओं को जागरूक करने एवं उनकी प्रजातंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ग्वालियर जिले में भी 25 जनवरी को बारहवाँ “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” मनाया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मजबूत लोकतंत्र के लिए कृत संकल्प तथा समावेशी, सहभागी व सुगम चुनाव के ध्येय के साथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित होगा।
ग्वालियर जिले में संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में बाल भवन में प्रात: 11 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें