कृषि विश्वविद्यालय के 5 छात्र छात्राएं डलहौजी यूनिवर्सिटी कनाडा के लिए रवाना

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में नेशनल एग्रीकल्चरल हायर एजुकेषन प्रोजेक्ट के तहत 5 छात्र छात्राएं गत दिवस ग्वालियर से कनाडा के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर कृषि  विश्वविद्यालय ने कार्यक्रम आयोजित कर चयनित छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी।

उल्लेखनीय है कि नेशनल हायर एजुकेशन प्रोजेक्ट विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित है। इसके अंतर्गत दोहरी डिग्री प्रोग्राम के तहत कृषि  विश्वविद्यालय से 4 छात्राओं  एवं 1 छात्र का कनाडा में उच्च अध्ययन के लिए चयन हुआ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए परियोजना के प्रधान अन्वेषक एवं निदेशक अनुसंधान सेवाएं डॉक्टर संजय कुमार शर्मा ने बताया कि कनाडा के लिए हमारे विश्वविद्यालय की छात्रा चंद्रिका चतुर्वेदी, शैली तांडेकर, श्रेया चतुर्वेदी, विजयाराजे सिंह एवं छात्र कुलदीप सिंह अंजाना का चयन हुआ है। कनाडा के लिए प्रस्थान करने से पहले इन छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देने विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय ग्वालियर डॉ. एस.एस. तोमर, डॉ. एस. के त्रिवेदी , डॉ. एम. एल. शर्मा, डॉ अविनाश सिंह तोमर, शिवकुमार भदौरिया, डॉ स्वतंत्र कुमार साहू, डॉ. नरेंद्र वासुरे ,अमित शर्मा ,निकिता श्रीवास्तव, प्रियंका गुप्ता एवं श्रीमती रूपाली शिवहरे सहित विद्यार्थियों के अभिभावक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

समस्त म्यूचूअल फंड ग्वालियर AMC’s द्वारा द्वितीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शिद्देस्वर हनुमान जी मंदिर,भिंड रोड गोले का मंदिर पर किया गया

  ग्वालियर / समस्त म्यूचूअल फंड ग्वालियर AMC’s द्वारा द्वितीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शिद्देस्वर हनुमान जी मंदिर,भिंड रोड गोले का मंदिर, ग्वा...