मुन्नालाल गोयल ने 58 लाख की लागत के निर्माण कार्यों एवं शताब्दीपुरम में 24 लाख की लागत से स्वीकृत नवीन पुलिस चौकी निर्माण के लिए किया भूमिपूजन

ग्वालियर / मध्यप्रदेश बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल ने शुक्रवार को वार्ड - 18 शताब्दी पुरम में 24 लाख की लागत से पुलिस चैकी निर्माण का भूमिपूजन, वार्ड क्रं. 60 के अंतर्गत सिंधिया नगर में 18 लाख की लागत से सी.सी रोड, एवं वार्ड- 59 महादजी नगर में 16 लाख की लागत से सी.सी रोड कार्य का शुभारंभ म.प्र. बीज निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल द्वारा किया गया ।  

इन विकास कार्यों के भूमिपूजन के दौरान वार्ड - 18 में पुलिस चैकी का भूमिपूजन करते हुए श्री मुन्नालाल गोयल ने कहा कि कुछ दल केवल विकास कार्यों में अवरोध पैदा करने की राजनीति करते है । जबकि वर्तमान सरकार शहर के विकास के लिए संकल्पित होकर काम कर रही है। जिसका उदाहरण मुरार नदी के लिये नमामि गंगे प्रोजेक्ट से 40 करोड़ की राशि आबंटित हो चुकी है । डी डी नगर की 50 हजार की आबादी के लिए बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए इस क्षेत्र में लंबे समय से जनता द्वारा पुलिस चौकी निर्माण की मांग की जा रही थी जो कि आज सरकार ने पूरी कर दी है । विकास कार्यों को लेकर जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का काम लगातार जारी रहेगा ।  इस अवसर पर ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्तागण एवं क्षेत्रीय रहवासी उपस्थित थे । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कड़ाके की ठंड , 16 जनवरी स्कूलों की छुट्टी

आंगनबाड़ी के बच्चों के लिये भी इस दिन छुट्टी रहेगी ग्वालियर 15 जनवरी। शीत लहर की वजह से सर्दी बढ़ने और बारिश की संभावना को ध्यान में रखकर जिले...