ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिये 5 फरवरी तक आवेदन मान्य होंगे ऑनलाइन भरे जा सकेंगे आवेदन

  रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर । शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में छठवीं कक्षा में प्रवेश देने के लिये अनुसूचित जाति एवं गरीबी रेखा से नीचे जिंदगी बसर कर रहे अन्य वर्गों के परिवारों के विद्यार्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट http://www.tribal.mp.gov.in/mptaaschool.mptaasc  के माध्यम से 5 फरवरी तक प्रात: 11 बजे से सायंकाल 5 बजे तक भरे जा सकते हैं। ग्वालियर शहर में हुरावली रोड़ पर शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय संचालित है। 

पाँचवी कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति के विद्यार्थी एवं अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व सामान्य वर्ग के बीपीएल राशनकार्डधारी विद्यार्थियों को आवेदन करने की पात्रता है। 

प्राचार्य ज्ञानोदय विद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वेबसाइट से ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया 20 फरवरी को प्रात: 10 बजे शुरू होगी। प्रवेश पत्र परीक्षा की तिथि तक डाउनलोड किए जा सकेंगे। प्राप्त आवेदनों के आधार पर प्रवेश परीक्षा 27 फरवरी को होगी। 

ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिये छात्र-छात्राओं को मध्यप्रदेश का मूलनिवासी होना चाहिए। साथ ही पूर्व कक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों अथवा समतुल्य ग्रेड के साथ पास होना अनिवार्य है। ज्ञानोदय विद्यालय में अनुसूचित जाति के बालक-बालिकाओं के लिये 36 – 36 तथा अन्य वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिये 4 – 4 स्थान उपलब्ध हैं। इस संख्या में परिवर्तन भी किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिये हुरावली रोड़ स्थित ज्ञानोदय विद्यालय में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...