प्रभारी मंत्री सिलावट ने मुख्य समारोह में फहराया राष्ट्रध्वज
73वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित हुए मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होंने कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी के साथ खुली जीप में सवार होकर संयुक्त परेड का निरीक्षण किया। श्री सिलावट ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया। संयुक्त परेड में शामिल जवानों ने हर्ष फायर किये और राष्ट्रपति के जयकारे लगाये। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने 73वे गणतंत्र दिवस की सभी जिलेवासियों को बधाई दी। मुख्य अतिथि ने शांति और खुशहाली के प्रतीक हरे, सफेद व केसरिया रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़े। विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गईं शासकीय योजनाओं पर केन्द्रित झाँकियां भी आकर्षण का केन्द्र रहीं।
बीएसएफ एवं एसएएफ बैंड की मधुर धुन के बीच निकला आकर्षक मार्चपास्ट
संयुक्त परेड में सीमा सुरक्षा बल, विशेष सशस्त्र बल की द्वितीय वाहिनी, 13वीं व 14वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर बालक व बालिका, कोटवार, नगर निगम स्वच्छता मित्र की टुकड़ियों ने बीएसएफ एवं द्वितीय वाहिनी एस ए एफ. के बैण्ड की मधुर धुन के साथ आकर्षक मार्चपास्ट किया। संयुक्त परेड का नेतृत्व परेड कमाण्डर निरीक्षक श्री रंजीत सिंह ने किया। टूआईसी की भूमिका सूबेदार श्री पीयूष मिश्रा ने निभाई। मार्चपास्ट के पश्चात सभी टुकड़ियों के परेड कमांडर्स से मुख्य अतिथि ने परिचय प्राप्त किया। इस मार्चपास्ट में सीमा सुरक्षा बल को प्रथम, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को द्वितीय एवं एनसीसी सीनियर गर्ल्स को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टुकड़ियों शील्ड प्रदान की गईं।
मनमोहक झाँकियाँ भी निकलीं
समारोह में शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर केन्द्रित विभिन्न विभागों द्वारा चलित झांकियां निकाली गई। जिसमें कोरोना टीकाकरण पर केन्द्रित थीम पर निकली लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की झाँकी को प्रथम पुरस्कार मिला। स्वच्छता सर्वेक्षण पर केन्द्रित नगर निगम की झांकी को द्वितीय एवं प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान पर केन्द्रित किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग की झांकी को तृतीय स्थान का पुरस्कार मिला। पुरस्कार के रूप में मुख्य अतिथि श्री सिलावट ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शील्ड प्रदान कीं। इनके अलावा जेल, आदिम जाति कल्याण, वन, उद्योग, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य, स्मार्ट सिटी एवं उद्यानिकी विभागों की झांकियां भी आकर्षण का केन्द्र रहीं।
बीएसएफ के श्वान दस्ते ने दिखाए हैरत अंगेज करतब
एसएएफ मैदान पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए गरिमामयी समारोह में मौजूद नागरिकों को सीमा सुरक्षा बल के श्वान दस्ते द्वारा किए गए हैरतअंगेज करतबों ने सभी को भीतर तक प्रभावित किया। अपराधियों से निपटना हो अथवा फिर तस्करों की पहचान या फिर कठिन बाधाओं के बीच से होकर गुजरना हो। राष्ट्रीय श्वान दस्ते ने सभी बाधाओं को फतह करने का जीवंत प्रदर्शन करके दिखाया। साथ ही भारतीय योग विधा और स्वच्छता अभियान पर केन्द्रित प्रेरणादायी करतबों का प्रदर्शन श्वान दस्ते ने किया। समारोह में बड़ी संख्या में मौजूद गणमान्य नागरिकों ने करतल ध्वनि के साथ श्वान दस्ते का उत्साहवर्धन किया।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सौंपे प्रशस्ति-पत्र
उत्कृष्ट काम करने वाले विभिन्न विभागों के शासकीय सेवकों एवं समाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि श्री तुलसीराम सिलावट ने समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
इनकी रही मौजूदगी
एसएएफ ग्राउण्ड पर आयोजित हुए मुख्य समारोह में सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, आईजी ग्वालियर श्री अनिल शर्मा, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर श्री इच्छित गढ़पाले व श्री एच बी शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में शहरवासी 73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए भव्य एवं गरिमामयी समारोह के साक्षी बने।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें